Site icon hindi.revoi.in

बॉक्सिंग डे टेस्ट: नितीश रेड्डी ने जड़ा दमदार अर्धशतक, भारतीय टीम ने बचाया फॉलोऑन

Social Share

मेलबर्न, 28 दिसंबर। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मेलबर्न के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG)में गुरुवार (26 दिसंबर) से खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 474 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर बनाया था। इसके जवाब में भारत ने फॉलोआन बचाते हुए 97 ओवर में 7 विकेट पर 326 रन बना लिए हैं। आज तीसरे दिन को खराब रोशनी के कारण चायकाल जल्दी हो गया। बूंदाबांदी भी शुरू हो गई।

ऑस्ट्रेलिया के पास 148 रन की बढ़त। वाशिंगटन सुंदर 40 और नितीश कुमार रेड्डी 85 रन बनाकर क्रीज पर। दोनों के बीच 105 रन की साझेदारी। इस सत्र में भारतीय टीम ने एक भी विकेट नहीं गंवाया। ऑस्ट्रेलिया के दिक्कत की बात यह रही कि मिचेल स्टार्क परेशानी में दिखे।

दूसरे दिन यशस्वी जायसवाल 82, विराट कोहली 36 और केएल राहुल 24 रन बनाकर आउट हुए। रोहित शर्मा 3 और नाइटवॉचमैन आकाशदीप बगैर खाता खोले आउट हुए। तीसरे दिन ऋषभ पंत 28 और रविंद्र जडेजा 17 रन बनाकर आउट हुए। ऑस्ट्रेलिया के लिए स्कॉट बोलैंड ने 3 और पैट कमिंस ने 2 विकेट लिए। नाथन लियोन ने 1 विकेट लिए।

बॉक्सिंग डे टेस्ट के तीसरे दिन चायकाल

मेलबर्न में खराब रोशनी के कारण बॉक्सिंग डे टेस्ट के तीसरे दिन चायकाल जल्दी हो गया। बूंदाबांदी भी शुरू। भारत ने 97 ओवर में 7 विकेट पर 326 रन बना लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया के पास 148 रन की बढ़त। वाशिंगटन सुंदर 40 और नितीश कुमार रेड्डी 85 रन बनाकर क्रीज पर। दोनों के बीच 105 रन की साझेदारी। इस सत्र में भारतीय टीम ने एक भी विकेट नहीं गंवाया। ऑस्ट्रेलिया के लिए दिक्कत की बात यह रही कि मिचेल स्टार्क परेशानी में दिखे।

5 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 1-1 से बराबरी पर है। पर्थ टेस्ट हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने शानदार वापसी की। एडिलेड में पिंक बॉल टेस्ट जीता। बारिश से प्रभावित गाबा टेस्ट ड्रॉ रहा। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final)की लिहाज से मेलबर्न और सिडनी टेस्ट भारत-ऑस्ट्रेलिया के लिए महत्वपूर्ण है।

 

Exit mobile version