Site icon hindi.revoi.in

दूसरे एक दिनी में गेंदबाजों का दिखा जलवा, न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हरा टीम इंडिया ने ली निर्णायक बढ़त

Social Share

रायपुर, 21 जनवरी। तीन दिन पूर्व हैदराबाद में शुभमन गिल के रिकॉर्डतोड़ दोहरे शतक की हनक दिखी थी तो शनिवार को यहां शहीद वीर नारायण सिंह अतरराष्ट्रीय स्टेडियम में मो. शमी (3-18) की अगुआई में गेंदबाजों ने जलवा बिखेरा। नतीजा यह हुआ कि न्यूजीलैंड टीम दूसरे एक दिनी अतरराष्ट्रीय मैच में 110 रनों तक भी नहीं पहुंच सकी और फिर टीम इंडिया ने 179 गेंदों के शेष रहते आठ विकेट की आसान जीत से तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की निर्णायक बढ़त हासिल कर ली।

मो. शमी, सुंदर व पंड्या ने मेहमानों को 108 रनों पर बिखेरा

पहले बल्लेबाजी पर बाध्य कीवियों की पारी ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ मो. शमी, वॉशिंगटन सुंदर (2-7), हार्दिक पंड्या (2-16) व उनके साथी गेंदबाजों के समक्ष 34.3 ओवरों में सिर्फ 108 रनों पर बिखर गई। जवाब में कप्तान रोहित शर्मा के अर्धशतकीय प्रहार (51 रन, 50 गेंद, दो छक्के, सात चौके) के सहारे मेजबानों ने 20.1 ओवरों में दो विकेट पर 111 रन बनाकर जीत की औपचिकरता पूरी की।

15 रनों के भीतर आधी कीवी टीम लौट चुकी थी

कीवी बल्लेबाजों की दुर्गति का अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है कि 10.3 ओवरों में सिर्फ 15 रनों के योग पर आधी टीम साफ हो चुकी थी। भारत की ओर से गेंदबाजी करने वाले सभी छह गेंदबाजों ने विकेट निकाले और मेहमान दल की ओर से सर्वोच्च स्कोरर ग्लेन फिलिप्स (36 रन, 52 गेंद, पांच चौके) रहे। उनके अलावा पिछले मैच के शतकवीर माइकल ब्रेसवेल (22 रन, 30 गेंद, चार चौके) व मिचेल सैंटनर (27 रन, 39 गेंद, तीन चौके) दहाई में पहुंचे।

स्कोर कार्ड

आसान लक्ष्य के सम्मुख रोहित और शुभमन गिल (नाबाद 40 रन, 53 गेंद, छह चौके) ने 72 गेंदों पर 72 रनों की भागीदारी से आसान जीत की राह तैयार कर दी। हालांकि एक दिनी करिअर का 48वां अर्धशतक पूरा करने के बाद रोहित 15वें ओवर में हेनरी शिप्ली (1-29) की गेंद पर पगबाधा हो गए और सैंटनर ने 98 के स्कोर पर विराट कोहली (11) को भी  लौटा दिया।

फिलहाल गिल व ईशान किशन (नाबाद आठ रन, नौ गेंद, दो चौके) ने 21वें ओवर में दल को मंजिल दिला दी। अब दोनों टीमों के बीच 24 जनवरी को इंदौर में खेले जाने वाले तीसरे और अंतिम मैच से सीरीज की औपचारिकता पूरी की जाएगी।

Exit mobile version