मुंबई, 28 दिसम्बर। भारतीय शेयर बाजारों में लगातार पांचवें कारोबारी सत्र में गुरुवार को भी तेजी रही और दोनों संवेदी सूचकांक यानी सेंसेक्स और निफ्टी लगातार दूसरे दिन सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर बंद हुए। दरअसल, अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल के दाम में गिरावट तथा विदेशी संस्थागत निवेशकों के पूंजी प्रवाह के बीच ऊर्जा, धातु और दैनिक उपयोग का सामान बनाने वाली कम्पनियों (एफएमसीजी) के शेयरों में तेज लिवाली से बाजार में तेजी बनी रही।
सेंसेक्स 72,500 अंक के करीब
24 घंटे पहले ही इतिहास में पहली बार 72 हजार का स्तर पार कनरे वाला 30 शेयरों पर आधारित बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 371.95 अंक यानी 0.52 प्रतिशत उछलकर अब तक के उच्चतम स्तर 72,410.38 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 445.91 अंकों की उछाल से 72,484.34 अंकों तक पहुंच गया था।
निफ्टी 21,750 के पार पहुंचा
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 123.95 अंक यानी 0.57 प्रतिशत की बढ़त के साथ नए रिकॉर्ड स्तर 21,778.70 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 146.7 अंकों की उछाल से 21,801.45 अंक तक चढ़ गया था।
बैंक निफ्टी भी रिकॉर्ड 48,508.55 अंक पर बंद
बैंक निफ्टी में भी तेजी बरकरार रही और भी 226.35 अंक यानी 0.47 प्रतिशत की बढ़त से लगातार दूसरे दिन सर्वकालिक उच्चतम स्तर 48,508.55 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 354.25 अंकों की उछाल से 48,636.45 अंक तक चढ़ गया था।
5 सत्रों में सेसेंक्स 1,904.07 अंक चढ़ा, निफ्टी में 2.97 फीसदी की तेजी
यह शेयर बाजारों में तेजी का लगातार पांचवां सत्र रहा। इन पांच सत्रों में सेंसेक्स 1,904.07 अंक यानी 2.70 प्रतिशत बढ़ गया जबकि निफ्टी में 628.55 अंक यानी 2.97 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई।
विशेषज्ञों की मानें तो लाल सागर में स्थिति सामान्य होने तथा विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) का पूंजी प्रवाह फिर से जारी होने से दोनों मानक सूचकांकों ने उम्मीदों को बरकरार रखा और नये रिकार्ड स्तर पर बंद हुए। कच्चे तेल के दाम में नरमी और इसके 80 डॉलर प्रति बैरल से नीचे आने से तेल एवं ऊर्जा कंपनियों के शेयरों में लिवाली हुई। वहीं अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के अगले साल आक्रामक रूप से नीतिगत दर में कटौती की उम्मीद में एशियाई बाजार में भी तेजी रही।
महिंद्रा एंड महिंद्रा में सर्वाधिक 2.81 प्रतिशत की बढ़त
प्रमुख शेयरों पर नजर दौड़ाएं तो सेंसेक्स की कम्पनियों में महिंद्रा एंड महिंद्रा में सर्वाधिक 2.81 प्रतिशत की बढ़त रही। एनटीपीसी, पावर ग्रिड, नेस्ले, टाटा मोटर्स, आईटीसी, भारती एयरटेल और कोटक महिंद्रा बैंक प्रमुख रूप से लाभ में रहीं। दूसरी तरफ नुकसान में रहने वाले शेयरों में लार्सन एंड टुब्रो, विप्रो, जेएसडब्ल्यू स्टील, अल्ट्राटेक सीमेंट और एशियन पेंट्स शामिल हैं।
वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड में 0.73 प्रतिशत की गिरावट
व्यापक बाजार में बीएसई मिडकैप सूचकांक 0.66 प्रतिशत चढ़ा जबकि स्मॉलकैप में 0.23 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.73 प्रतिशत की गिरावट के साथ 79.07 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बुधवार को शुद्ध लिवाल रहे और उन्होंने 2,926.05 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे।