Site icon hindi.revoi.in

नेपाल विमान हादसा : दोनों ब्लैक बॉक्स मिले, 4 लोग अब भी लापता

Social Share

काठमांडू, 16 जनवरी। नेपाल में रविवार को पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के पास हुए विमान हादसे के बाद अब भी चार लोग लापता हैं, जिनकी तलाश जारी है। इसी बीच विमान के दोनों ब्लैक बॉक्स (Black Box) बरामद कर लिए गए हैं। इनसे पत लग सकेगा कि किन कारणों से यति एयरलाइंस का विमान एटीआर-72 दुर्घटनाग्रस्त हुआ था और विमान में सवार चालक दल के चार सदस्यों सहित सभी 72 यात्रियों की मौत हो गई थी।

ब्लैक बॉक्स को सीएएएन को सौंप दिया गया

यति एयरलाइंस के एक प्रवक्ता सुदर्शन बरतौला ने मीडिया को बताया कि दुर्घटनाग्रस्त विमान के दोनों ब्लैक बॉक्स को दुर्घटनास्थल से बरामद किया गया है। ब्लैक बॉक्स को नेपाल नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (CAAN) को सौंप दिया गया है। हादसे के बाद बचाव कार्य कर रहे लोगों में से एक ने बताया कि यति एयरलाइंस द्वारा संचालित एटीआर-72 विमान में कुल 72 लोग सवार थे, जिनमें से 68 शवों को बरामद किया गया है।

विजय माल्या की कम्पनी किंगफिशर से ATR 72 का कनेक्शन

सीरियम फ्लीट्स के आंकड़ों के अनुसार नेपाल में दुर्घटनाग्रस्त हुए ATR 72 एयरक्राफ्ट को विजय माल्या की कम्पनी किंगफिशर एयरलाइंस ने वर्ष 2007 में खरीदा था। माल्या ने इसे जानी-मानी फ्रेंच- इटैलियन रीजनल एयरक्राफ्ट मैन्यूफैक्चरर कम्पनी ATR से खरीदा था। विमान बेड़े, उसके उपकरण और लागत को ट्रैक करने वाली सीरियम फ्लीट्स के डेटा के मुताबिक 9N-एएनसी विमान बंद हो चुकी किंगफिशर एयरलाइंस को दिया गया था।

वहीं 2007 से छह वर्ष बाद इसे थाईलैंड की Nok एयर द्वारा खरीदा गया था। इसके बाद 2019 में नेपाल की यति एयरलाइंस को बेच दिया गया था। सीरियम फ्लीट्स डेटा के मुताबिक विमान को इन्वेस्टेक बैंक द्वारा प्रबंधित किया गया था। नेपाल के विमानन इतिहास में इस तरह का पहला उदाहरण था कि ऐसा मॉडल दुर्घटना का शिकार हुआ है।

मृतकों में गाजीपुर के 4 दोस्त सहित 5 भारतीय भी शामिल

गौरतलब है कि विमान में सवार 16 विदेशियों में पांच भारतीय भी शामिल थे। इनमें गाजीपुर (उत्तर प्रदेश) के चार दोस्त अभिषेक कुशवाहा, विशाल शर्मा, अनिल कुमार राजभर, सोनू जायसवाल थे, जो नेपाल घूमने गए थे। वहीं सीतामढ़ी के संजय जायसवाल काठमांडू में हार्डवेयर व्यवसायी अपने चाचा राजू चौधरी के यहां रहते थे। संजय अपनी बहन व बहनोई के साथ पोखरा जा रहे थे।

Exit mobile version