Site icon hindi.revoi.in

टाटा ओपन महाराष्ट्र : बोपन्ना-रामकुमार को दूसरी वरीयता, एकल के पहले दौर में टॉप सीड करासेव को बाई

Social Share

पुणे, 30 जनवरी। रोहन बोपन्ना और रामकुमार रामनाथन की स्टार भारतीय जोड़ी को सोमवार से यहां बालेवाड़ी स्टेडियम में शुरू हो रही टाटा ओपन महाराष्ट्र के युगल मुख्य ड्रॉ में दूसरी वरीयता वरीयता प्रदान की गई है।

युगल में 3 भारतीय जोड़ियां पेश करेंगी चुनौती

ऑस्ट्रेलियाई ओपन के पूर्व एडिलेड में एटीपी खिताब जीतने वाली भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत अनुभवी अमेरिकी जोड़ी जेमी सेरेटनी और निकोलस मुनरो के खिलाफ करेगी। बोपन्ना व रामकुमार के अलावा, दो और भारतीय टीमें युगल मुकाबलों में दिखाई देंगी। इनमें युकी भांबरी व दिविज शरण के अलावा अर्जुन काधे व पूरव राजा को वाइल्डकार्ड मिला है।

टाटा समूह के प्रायोजकत्व में महाराष्ट्र स्टेट लॉन टेनिस एसोसिएशन बैनर तले छह फरवरी तक आयोजित दक्षिण एशिया की इकलौती एटीपी 250 प्रतियोगिता के युगल खिताब के लिए 16 टीमें चुनौती पेश करेंगी। ल्यूक सेविल और जॉन-पैट्रिक स्मिथ की ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी को शीर्ष वरीयता दी गई है।

एकल में 4 भारतीयों को कठिन ड्रॉ

दूसरी तरफ एकल के मुख्य ड्रॉ में चार भारतीयों को तुलनात्मक रूप से मुश्किल ड्रॉ दिया गया है क्योंकि उन्हें अपने-अपने शुरुआती दौर के मैचों में उच्च रैंकिंग वाले खिलाड़ियों के खिलाफ कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ेगा।

इनमें रामकुमार का सामना आठवीं वरीयता प्राप्त स्टेफानो ट्रैवाग्लिया से होगा जबकि युकी का सामना स्लोवाकिया के जोजेफ कोवालिक से होगा। स्थानीय खिलाड़ी अर्जुन पहले मैच में विश्व के पूर्व 28वें नंबर के खिलाड़ी जोआओ सूसा से खेलेंगे जबकि प्रजनेश गुणेश्वरन का पांचवीं वरीयता प्राप्त डेनियल अल्तमेयर से सामना होगा।

शीर्षस्थ करासेव सहित चार खिलाड़ियों को पहले दौर में बाई

आईएमजी के स्वामित्व एवं और भारत में RISE Worldwide द्वारा संचालित प्रतियोगिता के एकल मुकाबलों में कुल 32 खिलाड़ी जोर आजमाएंगे। इनमें अपनी विश्व वरीयता के आधार पर असलान करासेव (1), लोरेंजो मुसेटी (2), ज्यांलुका मैगर (3) और गत चैंपियन जिरी वेस्ली (4) को पहली चार सीड प्रदान की गई है और उन्हें पहले दौर में बाई प्रदान की गई है।

Exit mobile version