Site icon hindi.revoi.in

मियामी ओपन मास्टर्स टेनिस – बोपन्ना एब्डेन की जोड़ी आसान जीत से पुरुष युगल के फाइनल में पहुंची

Social Share

मियामी, 29 मार्च। भारत के स्टार टेनिस स्टार रोहन बोपन्ना और उनके ऑस्ट्रेलियाई जोड़ीदार मैथ्यू एब्डेन ने यहां मियामी ओपन मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष युगल फाइनल में प्रवेश कर लिया। इसके साथ ही बोपन्ना ने एक बार फिर विश्व नंबर एक युगल रैंकिंग पर पहुंचने की राह तैयार कर ली।

ऑस्ट्रेलियाई ओपन विजेता बोपन्ना व एबडेन को गुरुवार रात ग्रैंड स्टैंड में खेले गए एकतरफा सेमीफाइनल में तनिक भी रियाज नहीं करना पड़ा और उन्होंने स्पेन के मार्से ग्रैनोलर्स नव अर्जेंटीना के होरासियो जेबालोस पर 54 मिनट में 6-1, 6-4 से जीत हासिल कर ली।

फाइनल में बोपन्ना व एब्डेन का सामना क्रोएशिया के इवान डोडिग व उनके अमेरिकी जोड़ीदार ऑस्टिन क्राइचेक से होगा, जिन्होंने दूसरे सेमीफाइनल में जर्मनी के केविन क्रावेट्ज व टिम पुट्ज की जोड़ी को 6-4 6-7(7) 10-7 से मात दी।

सोमवार को फिर विश्व नंबर एक रैंकिंग पर पहुंच जाएंगे बोपन्ना

उल्लेखनीय है बोपन्ना दुबई चैम्पियनशिप के क्वार्टरफाइनल में मिली हार और इंडियन वेल्स मास्टर्स के राउंड 32 से बाहर होने के कारण युगल रैंकिंग में दूसरे स्थान पर खिसक गए थे, लेकिन इस जीत से उन्हें सोमवार को अपडेट होने वाली रैंकिंग में फिर से शीर्ष स्थान पर पहुंचने में मदद मिलेगी।

ऑस्ट्रेलियाई ओपन में खिताबी जीत के बाद 44 वर्षीय बोपन्ना एटीपी रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज होने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बने थे। बोपन्ना के लिए यह उनका 14वां एटीपी मास्टर्स 1000 फाइनल और मियामी का पहला फाइनल होगा। यह उनका एटीपी टूर स्तर का 63वां फाइनल होगा। वह अब तक 25 युगल खिताब जीत चुके हैं।

पेस के बाद सभी 9 एटीपी मास्टर्स के फाइनल में पहुंचने वाले दूसरे भारतीय बने

बोपन्ना व एबडेन की जोड़ी का यह एटीपी मास्टर्स 1000 का पांचवां फाइनल होगा। वहीं बोपन्ना ने एक और उपलब्धि भी अपने नाम की। वह लिएंडर पेस के बाद सभी नौ एटीपी मास्टर्स टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने वाले दूसरे भारतीय बन गए।

Exit mobile version