Site icon hindi.revoi.in

टाटा ओपन महाराष्ट्र : बोपन्ना व रामनाथन के नाम युगल खिताब, टॉप सीड ऑस्ट्रेलियाई टीम फाइनल में हारी

Social Share

पुणे, 6 फरवरी। अनुभवी रोहन बोपन्ना और उनके युवा जोड़ीदार रामकुमार रामनाथन ने यहां बालेवाड़ी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन जारी रखते हुए 2022 टाटा ओपन महाराष्ट्र का युगल खिताब जीत लिया है।

भारतीय जोड़ी ने एक माह में जीती दूसरी उपाधि

दूसरी वरीयता प्राप्त स्टार भारतीय टीम ने रविवार को सेंटर कोर्ट पर टाईब्रेकर सेट तक खिंचे फाइनल मुकाबले में ल्यूक सेविल और जॉन-पैट्रिक स्मिथ की शीर्ष वरीयता प्राप्त ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी को 6-7 (10-12), 6-3, 10-6 से हराया और एक माह में दूसरी उपाधि जीत ली। इन दोनों ने पिछले माह पहली बार साथ-साथ खेलते हुए एडिलेड खिताब भी अपने नाम किया था।

2019 में यहां दिविज शरण के साथ उपाधि जीत चुके हैं बोपन्ना

वैसे 43 वर्षीय बेंगलुरुवासी बोपन्ना का यह 21वां युगल खिताब है। उन्होंने 2019 के बाद पुणे में दूसरी बार खिताबी जीत हासिल की। उस वर्ष उन्होंने दिविज शरण के साथ खेलते हुए महाराष्ट्र स्टेट लॉन टेनिस एसोसिएशन द्वारा आयोजित दक्षिण एशिया की एकमात्र एटीपी-250 स्पर्धा में युगल चैंपियन का गौरव हासिल किया था।

टाईब्रेकर में पहला सेट गंवाने के बाद शानदार वापसी

बोपन्ना और उनके 27 वर्षीय जोड़ीदार रामकुमार ने फाइनल में अच्छी शुरुआत की और शीर्ष वरीय जोड़ी से कुछ कड़ी चुनौती मिलने के बावजूद खुद को 5-4 से आगे रखा। अपना पहला खिताब जीतने के लिए प्रयासरत ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी हालांकि वापसी करते हुए सेट को टाई-ब्रेकर तक ले गई और फिर करीब एक घंटे की प्रतिस्पर्धा के बाद इसे अपने नाम कर लिया।

फिलहाल बोपन्ना और उनके युवा ऊर्जावान साथी रामकुमार ने यहीं से शानदार वापसी की। उन्होंने 4-2 की बढ़त हासिल की और फिर सेट अपने नाम करते हुए मैच को टाईब्रेकर सेट तक ले गए। टाईब्रेकर में भारतीय जोड़ीदारों ने संयम बनाए रखते हुए नियंत्रित खेल दिखाया और 10-6 के अंतर से जीत हासिल करते हुए खिताब अपने नाम कर लिया।

प्रतियोगिता का एकल फाइनल छठी वरीयता प्राप्त एमिल रुसुवुरी और गैरवरीय पुर्तगाली जोआओ सौसा के बीच खेला जाएगा।

Exit mobile version