Site icon Revoi.in

टाटा ओपन महाराष्ट्र : बोपन्ना व रामनाथन फाइनल में, एकल खिताब के लिए सौसा की रुसुवुओरी से भिड़ंत

Social Share

पुणे, 5 फरवरी। ग्रैंड स्लैम खिताब जीत चुके अनुभवी भारतीय युगल विशेषज्ञ रोहन बोपन्ना ने अपने युवा जोड़ीदार रामकुमार रामनाथन के साथ मिलकर टाटा ओपन महाराष्ट्र के युगल फाइनल में जगह बना ली है। दूसरी तरफ एकल खिताब के लिए पुर्तगाली स्टार जोआओ सौसा और छठी वरीयता प्राप्त फिनलैंड के एमिल रुसुवुओरी रविवार को आमने-सामने होंगे।

भारतीय जोड़ी की टॉप सीड ऑस्ट्रेलियाई टीम से खिताबी टक्कर

दूसरी वरीयता प्राप्त भारतीय टीम ने बालेवड़ी स्पोटर्स काम्पलेक्स के सेंटर कोर्ट पर शनिवार की रात खेले गए सेमीफाइनल में सादियो डोंबिया और फैबियन रेबौल की फ्रांसीसी जोड़ी को 6-4, 4-6, 12-10 से हराया। अब बोपन्ना और रामनाथन फाइनल में ल्यूक सैविल और जॉन-पैट्रिक स्मिथ की शीर्ष वरीयता प्राप्त ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी से भिड़ेंगे।

पिछले माह एडिलेड में जीत चुके हैं पहली उपाधि

पिछले माह एडिलेड में पहली बार साथ-साथ खेलते हुए उपाधि तक पहुंचे बोपन्ना व रामकुमार अपने दूसरे एटीपी इवेंट के सेमीफाइनल के पहले सेट में एक समय पीछे चल रहे थे, लेकिन फिर उन्होंने गियर बदला 6-4 से यह सेट अपने नाम कर लिया। इस सेट में भारतीय जोड़ी ने हालांकि तीन डबल फाल्ट किए, लेकिन चार एस और ब्रेक प्वाइंट्स ने उन्हें जीत की ओर अग्रसर किया।

दूसरे सेट में डोंबिया और रेबौल ने वापसी की और मुकाबले को रोचक बनाते हुए पहले 3-3 से बराबरी हासिल की, फिर 4-3 की लीड ले ली। हालांकि भारतीय जोड़ीदारों ने वापसी करते हुए स्कोर 4-4 कर दिया। हालांकि डोंबिया और रेबौल ने अगले दो गेम जीतकर सेट 6-4 अपने नाम किया और मुकाबले को टाइब्रेकर में ले गए।

टाईब्रेकर सेट से निर्णीत हुआ मुकाबला

टाइब्रेकर में भारतीय जोड़ीदार एक समय पीछे चल रहे थे लेकिन फिर उन्होंने शानदार वापसी कर लीड हासिल की,  लेकिन फ्रांसीसी टीम ने जोड़ीदारों ने 10-10 से बराबरी कर ली। इसके बाद हालांकि बोपन्ना और रामकुमार ने लगातार दो अंक लेते हुए 12-10 से मैच टाईब्रेकर के साथ-साथ मैच अपने नाम कर लिया।

सौसा ने रोका क्वालीफायर येमेर का विजय रथ

इससे पहले, विश्व नंबर 137 जोआओ सौसा ने 163वें क्रम के स्वीडिश क्वालीफायर एलियास येमेर का सनसनीखेज विजय रथ रोकते हुए तीन वर्षों में पहली बार किसी एटीपी स्पर्धा के फाइनल में प्रवेश किया। सौसा ने दक्षिण एशिया के एकमात्र एटीपी-250 आयोजन के चौथे संस्करण के दूसरे सेमीफाइनल में 5-7, 7-6 (7-4), 7-5 से जीत हासिल की। इसके पहले खेले गए सेमीफाइनल में रुसुवुओरी ने पोलैंड के कामिल माजरक को 6-3, 7-6 (7-0) के अंतर से हराया