Site icon hindi.revoi.in

वाराणसी : गंगा पार टेंट सिटी की बुकिंग ऑफलाइन भी, 15 जनवरी से शुरू होगी बुकिंग

Social Share

वाराणसी, 23 दिसम्बर। धार्मिक नगरी वाराणसी में गंगा नदी के उस पार निर्मित टेंट सिटी की बुकिंग 15 जनवरी से होगी। ऑनलाइन के अलावा ऑफलाइन बुकिंग के लिए वाराणसी विकास प्राधिकरण (वीडीए) नमो घाट और रविदास पार्क में शुल्क काउंटर बनवाएगा।

एक दिन का न्यूनतम किराया 5 हजार और अधिकतम 20 हजार रुपए

टेंट सिटी में गंगा दर्शन विला, प्रीमियम टेंट, सुपर डीलक्स टेंट, डीलक्स टेंट से पर्यटक गंगा किनारे काशी का नजारा ले सकेंगे। इसके लिए एक दिन का न्यूनतम किराया पांच हजार और अधिकतम किराया 20 हजार रुपये है। टेंट में फाइव स्टार होटलों सरीखी लग्जरी सुविधाएं मिलेंगी।

नमो घाट और रविदास पार्क में टिकट काउंटर बनाया जाएगा

वीडीए प्रशासन इसी क्रम में नगर निगम से बातचीत कर अस्सी घाट और दशाश्वमेध घाट पर भी बुकिंग काउंटर की व्यवस्था करेगा, जिससे इच्छुक पर्यटक ऑफलाइन टिकट भी बुक करा सकेंगे। वीडीए उपाध्यक्ष अभिषेक गोयल ने बताया कि 15 जनवरी से बुकिंग शुरू हो जाएगी। नमो घाट और रविदास पार्क में टिकट काउंटर बनाया जाएगा।

इन दरों पर टेंट में होगी बुकिंग

गंगा दर्शन विला के लिए एक पर्यटक को 15 और 20 हजार रुपये प्रतिदिन शुल्क देना होगा। प्रीमियम टेंट के लिए 9 व 14 हजार रुपये प्रतिदिन, सुपर डीलक्स टेंट के लिए 7 और 12 हजार रुपये लगेंगे। इसी तरह डीलक्स टेंट के लिए पांच और 10 हजार रुपये प्रति पर्यटक खर्च करने होंगे।

Exit mobile version