Site icon hindi.revoi.in

वाराणसी : एअर इंडिया के विमान में बम की सूचना से हड़कंप, बाबतपुर हवाई अड्डे पर इमरजेंसी लैंडिंग

Social Share

वाराणसी, 12 नवम्बर। वाराणसी में बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बुधवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब एअर इंडिया एक्सप्रेस के मुंबई-वाराणसी विमान में बम होने की सूचना मिली। हवाई अड्डे पर हाई अलर्ट जारी करने के साथ विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई और सभी यात्रियों को सुरक्षित उतारा गया।

गहन जांच के बाद बम की धमकी फर्जी साबित हुई

प्राप्त जानकारी के अनुसार एअर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान (IX-1023) में बम की धमकी मिलने के बाद हवाई अड्डे पर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया। विमान की आपातकालीन लैंडिंग कराई गई और उसमें सवार 176 यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया। सूचना मिलते ही सीआईएसएफ और एयरपोर्ट खुफिया विभाग सक्रिय हो गए। बम निरोधक दस्ता फिलहाल विमान और यात्रियों के सामान की गहन जांच की। हालांकि जांच के बाद यह धमकी फर्जी साबित हुई।

टॉयलेट में एक टिशू पेपर पर बम… गुड बायलिखा मिला

पुलिस सूत्रों के अनुसार, विमान के टॉयलेट में एक टिशू पेपर पर ‘बम… गुड बाय’ लिखा मिला। पायलट को इसकी सूचना दी गई, जिसके बाद पूरी सुरक्षा व्यवस्था और आपात स्थिति की तैयारियों के बीच बाबतपुर हवाई अड्डे पर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। एयरलाइन ने सरकारी बॉम्ब थ्रेट असेसमेंट कमिटी को तुरंत जानकारी दी। प्रोटोकॉल के तहत सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया और पूरी जांच के बाद ही विमान को दोबारा उड़ान की अनुमति दी गई।

वहीं एअर इंडिया एक्सप्रेस के प्रवक्ता ने कहा, ‘वाराणसी जाने वाली हमारी एक उड़ान को सुरक्षा संबंधी धमकी मिली थी। निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत सरकार द्वारा नियुक्त बम खतरा आकलन समिति को तुरंत सूचित किया गया और सभी आवश्यक सुरक्षा कदम उठाए गए। विमान सुरक्षित रूप से उतर गया है और सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया है। सभी अनिवार्य सुरक्षा जांच पूरी होने के बाद विमान को फिर से संचालन के लिए मंजूरी दी जाएगी।’

दिल्ली एयरपोर्ट पर बम मिलने की फर्जी कॉल से मचा हड़कंप

उधर नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भी दोपहर बाद करीब चार बजे दिल्ली फायर ब्रिगेड को फोन पर सूचना मिली कि एयरपोर्ट के टर्मिनल तीन पर बम मिला है। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने तुरंत जांच की, लेकिन वह कॉल भी फर्जी साबित हुई।

इंडिगो और एअर इंडिया को मिले धमकी वाले ईमेल

इंडिगो एयरलाइंस के शिकायत पोर्टल पर एक ईमेल आया, जिसमें दिल्ली, चेन्नई और गोवा एयरपोर्ट्स पर बम की धमकी दी गई थी। कम्पनी ने बताया कि सूचना मिलते ही सभी जगह सुरक्षा जांच शुरू कर दी गई। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस धमकी भरे ईमेल के बाद दिल्ली, मुंबई समेत देशभर के पांच बड़े एयरपोर्ट्स को हाई अलर्ट पर रख दिया गया था।

दिल्ली विस्फोट के बाद वाराणसी में बढ़ाई गई सुरक्षा

उल्लेखनीय है कि दिल्ली विस्फोट मामले में आतंकवादियों के संबंधों का खुलासा होने के बाद वाराणसी में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। वाराणसी के डीसीपी क्राइम सरवनन ठगमणि ने बताया कि श्री काशी विश्वनाथ, काल भैरव और संकट मोचन सहित काशी के प्रमुख मंदिरों के साथ-साथ आसपास के क्षेत्रों में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि हर शाम गंगा आरती के दौरान भीड़ वाले क्षेत्रों नमो घाट, दशाश्वमेध घाट और अस्सी घाट पर विशेष चौकसी रखी जा रही है और डॉग स्क्वायड को सतर्क मोड पर रखा गया है। इसके अलावा, काशी क्षेत्र के तीन प्रमुख रेलवे स्टेशनों –वाराणसी कैंट, बनारस व वाराणसी सिटी पर बम निरोधक दस्ते, आरपीएफ और जीआरपीएफ को तैनात किया गया है।

Exit mobile version