Site icon hindi.revoi.in

पीएम मोदी की केरल यात्रा से पहले तिरुवनंतपुरम में बम विस्फोट की धमकी

Social Share

तिरुवनंतपुरम, 1 मई। केरल स्थित विझिनजाम अंतरराष्ट्रीय बंदरगाह के उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गुरुवार की रात प्रस्तावित यात्रा से पहले राजधानी तिरुवनंतपुरम में तीन अलग-अलग जगहों पर बम विस्फोट की धमकियां मिली हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की रात पलायम नगर मुख्यालय, वंचियूर जिला कोर्ट परिसर और श्रीकार्यम सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज सहित प्रमुख स्थानों पर बम धमाके की धमकियां मिली थीं। रात करीब 9 बजकर 19 मिनट पर माइक्रोसॉफ्ट आउटलुक अकाउंट के जरिए भेजे गए एक ईमेल में अगली सुबह इन स्थानों पर पाइप बम विस्फोट की चेतावनी दी गई थी।

आधिकारिक ईमेल एड्रेस पर भेजे गए इस संदेश में कर्मचारियों को निकालने के लिए कहा गया था और डेटोनेटर का इस्तेमाल करके विस्फोट करने की धमकी दी गई थी। मैसेज में कथित मकसद के तौर पर अफजल गुरु की फांसी का बदला लेने का भी हवाला दिया गया था।

जवाब में पुलिस और बम निरोधक दस्तों सहित स्थानीय अधिकारियों ने तेजी से स्थलों की गहन जांच की, लेकिन कोई विस्फोटक नहीं मिला। हालांकि, खतरे की प्रकृति ने पूरे शहर में सुरक्षा उपायों को बढ़ा दिया है।

तिरुवनंतपुरम जाएंगे पीएम मोदी

ज्ञातव्य है कि प्रधानमंत्री मोदी सेना के विशेष विमान से गुरूवार रात तिरुवनंतपुरम पहुंचेंगे। हवाई अड्डे पर उनका स्वागत राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर, मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन और वरिष्ठ अधिकारी शंखमुखम पर करेंगे। पीएम मोदी के दौरे को लेकर कड़े सुरक्षा उपाय किए गए हैं। शंखमुखम से राजभवन तक के मार्ग पर बैरिकेड्स लगाए गए हैं, जो रात 10 बजे तक लगे रहेंगे। इस मार्ग पर वाहन पार्क करना सख्त वर्जित है।

Exit mobile version