Site icon hindi.revoi.in

रूस से गोवा आ रहे विमान में बम की धमकी से हड़कंप, उज्बेकिस्तान डायवर्ट की गई फ्लाइट

Social Share

पणजी, 21 जनवरी। रूस की राजधानी मॉस्को से गोवा आ रही फ्लाइट में बम की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया है। विस्फोटक होने की धमकी मिलने के बाद विमान को शनिवार तड़के उज्बेकिस्तान की ओर डाइवर्ट कर दिया गया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने घटना की जानकारी ने दी है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अजूर एयरलाइंस (Azur Airlines) द्वारा संचालित उड़ान संख्या एजेडवी 2463 ने रूस के पेरम इंटरनेशनल एयरपोर्ट से गोवा आने के लिए उड़ान भरी थी। विमान को तड़के सवा चार बजे दक्षिण गोवा के डाबोलिम हवाईअड्डे पर उतरना था, लेकिन इसके गोवा क्षेत्र में प्रवेश करने से पहले ही इसे उज्बेकिस्तान की तरफ मोड़ दिया गया। बताया जा रहा है कि विमान में दो बच्चों व चालक दल के सात सदस्यों को मिलाकर कुल 238 यात्री मौजूद हैं।

ईमेल के द्वारा मिली धमकी

अधिकारी के मुताबिक, ‘डाबोलिम हवाई अड्डे के निदेशक को देर रात 12.30 बजे एक ईमेल मिला था, जिसमें विमान में बम होने का जिक्र किया गया है। ईमेल मिलने के बाद ही विमान को उज्बेकिस्तान की तरफ मोड़ दिया गया।’

11 दिनों में अजूर एयरलाइंस की फ्लाइट के साथ दूसरी घटना

गौरतलब है कि 11 दिनों में रूसी एयरलाइंस अजूर की फ्लाइट के साथ यह दूसरी ऐसी घटना है। इससे पहले गत नौ जनवरी की देर रात भी मॉस्को से गोवा जा रहे इसी एयरलाइंस के विमान की गुजरात के जामनगर में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी। दरअसल, विमान में बम होने की खबर गोवा के एयर ट्रैफिक कंट्रोल को ई-मेल के जरिए मिली थी। गोवा एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने ई-मेल को गंभीरता से लेते हुए तुरंत ही विमान के पायलट से संपर्क किया और फ्लाइट को पास के एयरपोर्ट पर लैंड कराने के लिए कहा।

Exit mobile version