नई दिल्ली, 1 मई। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के द्वारका और नोएडा स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल, मदर मैरी और संस्कृति स्कूल समेत दर्जनों स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। यह धमकी स्कूल को एक ईमेल के जरिए दी गई है। दिल्ली पुलिस स्कूल में तलाशी ले रही है। अब तक कोई संदिग्ध सामान नहीं मिला है। फिलहाल बम निरोधक दस्ता भी मौके पर मौजूद है।
दिल्ली पुलिस ने बताया कि कई स्कूलों में बम की धमकी मिली है। शुरुआती जांच में ऐसा लग रहा है कि कल से अब तक कई जगहों पर मेल भेजा गया है और ये उसी पैटर्न पर लग रहा है। मेल में डेट लाइन का जिक्र नहीं है और BCC का जिक्र है, जिसका मतलब है कि एक मेल कई जगहों पर भेजा गया है। फिलहाल जांच की जा रही है।
वहीं बम की सूचना के बाद द्वारका डीपीएस और नोएडा डीपीएस नॉलेज पार्क बच्चों के लिए बंद किया गया है। इसके अलावा सचदेवा ग्लोबल स्कूल में छुट्टी की घोषणा कर दी गई है। इससे पहले मंगलवार को दिल्ली के चाचा नेहरू अस्पताल को मंगलवार सुबह मिले बम की धमकी वाले ई-मेल को अफवाह घोषित कर दिया गया।