Site icon hindi.revoi.in

अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र और मुकेश अंबानी के घरों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, जांच में जुटी मुंबई पुलिस

Social Share

नई दिल्ली, 1 मार्च। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन, सदाबहार अभिनेता धर्मेद्र और देश के जानेमाने उद्योगपति मुकेश अंबानी के मुंबई स्थित आवासों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। जानकारी के अनुसार मंगलवार को एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन पर उद्योगपति अंबानी, बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन सहित धर्मेंद्र को जान से मारने की धमकी दी गई।

मुंबई पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार मंगलवार को नागपुर पुलिस ने इस बात की जानकारी दी कि इमरजेंसी रिस्पांस सपोर्ट सिस्टम (ईआरएसएस) द्वारा तीनों के लिए धमकी भरे फोन कॉल आई। नागपुर पुलिस ने फौरन मुंबई पुलिस से यह जानकारी साझा की और उसके बाद मुंबई पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

सोशल मीडिया सेलिब्रिटी वायरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पर धमकी वाले खबर को साझा करते हुए लिखा, ‘कल एक अज्ञात व्यक्ति ने मुकेश अंबानी के घर को उड़ाने की धमकी दी थी। इसके अलावा फोन करने वाले ने कहा कि अमिताभ बच्चन के घर और धर्मेंद्र के घर में धमाका होगा। कल कॉल नागपुर पुलिस के कंट्रोल रूम में आई थी। धमकी भरी कॉल मिलते ही नागपुर पुलिस ने तुरंत मुंबई पुलिस को अलर्ट कर दिया।’

वायरल भयानी के अलावा मीडिया ने भी इस बाबत रिपोर्ट जारी की है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार नागपुर पुलिस को फोन करने वाले बताया कि 25 हथियारबंद आतंकी इस बड़े हमले को अंजाम देने के लिए मुंबई के उपनगरीय क्षेत्र दादर में दाखिल हो चुके हैं।

गौरतलब है कि इससे पहले गत 25 फरवरी को भी मुंबई पुलिस के साउथ कंट्रोल रूम को ऐसी ही धमकी भरी कॉल आई थे कि जेजे अस्पताल, भिंडी बाजार और एक अन्य इलाके में बम धमाके हो सकते हैं। मामले की छानबीन करते हुए मुंबई पुलिस ने नौ घंटे के भीतर कॉल करने वाले आरोपित को गिरफ्तार कर लिया था।

फिलहाल चूंकि इस बार मामला हाईप्रोफाइल है और सीधे अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र और मुकेश अंबानी से जुड़ा है, इसलिए इस मामले की पड़ताल मुंबई पुलिस की स्पेशल यूनिट कर रही है। पुलिस का दावा है कि कॉल करने वाले आरोपित को जल्द ही गिरफ्त में ले लिया जाएगा।

Exit mobile version