Site icon hindi.revoi.in

पंजाब : चंडीगढ़ में सीएम भगवंत मान के घर के पास मिला बम, पुलिस व बम निरोधक दस्ते ने बम सुरक्षित किया

Social Share

चंडीगढ़, 2 जनवरी। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंन मान के आवास के पास सोमवार को बम मिलने से सुरक्षा अधिकारियों में हड़कंप मच गया। बम निरोधक दस्ते ने मौके पर गहन जांच पड़ताल की।

चंडीगढ़ के डायसेटर मैनेजमेंट के नोडल अधिकारी संजीव कोहली ने बताया कि यहां से एक जिंदा बम बरामद किया गया है। पुलिस और बम निरोधक दस्ते की मदद से इसे सुरक्षित कर लिया गया। सेना की एक टीम को बुलाया गया। इलाके की घेराबंदी की जा रही है। आगे की जांच चल रही है।

हेलीपैड और सीएम आवास के पास आम के बागान में मिला जिंदा बम

प्राप्त जानकारी के अनुसार अपराह्न लगभग 4 से 4:30 बजे के बीच एक ट्यूबवेल संचालक ने हेलीपैड और पंजाब के मुख्यमंत्री के आवास के पास आम के बागान में जिंदा बम देखा। सीएम भगवंत मान इस दौरान अपने आवास पर नहीं थे, जो घटनास्थल से बमुश्किल एक किलोमीटर दूर है। चंडीगढ़ प्रशासन ने कहा है कि सुरक्षा बल जांच करेंगे कि बम कहां से है और पुलिस यह पता लगाएगी कि यह वहां कैसे पहुंचा।

Exit mobile version