Site icon hindi.revoi.in

बिहार : पटना सिविल कोर्ट में पेशी से पहले बम विस्फोट, एसआई सहित 3 पुलिसकर्मी घायल

Social Share

पटना, 1 जुलाई। पटना सिविल कोर्ट परिसर में शुक्रवार को एक तगड़ा बम विस्फोट हुआ। इस ब्लास्ट में एक सब इंस्पेक्टर सहित (एसआई) समेत कम से कम तीन पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। घटना के बाद इलाके और कोर्ट परिसर में हड़कंप और सनसनी मच गई। कई आलाधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचे। घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार राजधानी के अगम कुआं थाने की पुलिस ने विस्‍फोटक बरामद किया था। इस विस्‍फोटक को सीन कराने (कोर्ट को दिखाने के लिए) के लिए उसे सिविल कोर्ट लाया गया था। विस्‍फोटक को कोर्ट के एक कमरे में रखा गया था। लेकिन कुछ ही देर बाद कोर्ट के एक रूम में रखा विस्‍फोटक ब्‍लास्‍ट कर गया।
धमाके की चपेट में वहां मौजूद चार पुलिसवाले भी आ गए। इनमें से एक पुलिस सब इंस्पेक्टर भी शामिल है। गंभीर रूप से घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। फिलहाल यह पता नहीं चल सका है कि पटना सिविल कोर्ट के एक कमरे में रखा गए विस्‍फोटक में अचानक से ब्‍लास्‍ट कैसे हो गया? आला अधिकारियों की मौजूदगी में मामले की जांच की जा रही है।

Exit mobile version