Site icon Revoi.in

बेंगलुरु के लोकप्रिय रामेश्वरम कैफे में बम विस्फोट, 9 लोग घायल, IED का हुआ इस्तेमाल

Social Share

बेंगलुरु, 1 मार्च। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के मशहूर रामेश्वरम कैफे में शुक्रवार को अपराह्न भीषण बम विस्फोट हुआ। इस धमाके में कम से कम नौ लोग घायल हो गए। तात्कालिक तौर पर यह पता नहीं चल पाया कि यह धमाका कैसे हुआ। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि बम निरोधक दस्ता जांच करेगा।

सीएम सिद्धारमैया बोले – CCTV फुटेज में धमाके को लेकर अहम सबूत कैद

मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि बेंगलुरु के कुंडलाहल्ली के फेमस रेस्तरां में हुए बम विस्फोट में नौ लोग घायल हो गए। उन्होंने कहा, ‘ऐसी जानकारी है कि दोपहर 12.30 बजे के आसपास एक विस्फोट हुआ था। जांच जारी है मुझे पता चला है कि इसमें IED का इस्तेमाल किया गया है। कैफे के CCTV फुटेज की जांच की जा रही है। उससे पता चला है कि किसी ने कैफे में एक बैग छोड़ा था। घटना के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। सीसीटीवी फुटेज में धमाके को लेकर अहम सबूत कैद हुए हैं।’

प्राप्त जानकारी के अनुसार बेंगलुरु शहर के पूर्व में स्थित रामेश्वरम कैफे में विस्फोट दोपहर के व्यस्त समय के दौरान हुआ, जब आसपास के कार्यालयों से भीड़ उमड़ रही थी।  घटनास्थल पर मौजूद कैफे के सह-संस्थापक और प्रबंध निदेशक दिव्या राघवेंद्र राव ने कहा कि 10 सेकेंड के भीतर दो विस्फोट हुए, जिसमें एक ग्राहक और तीन कर्मचारी घायल हो गए।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘हमें रामेश्वरम कैफे में सिलेंडर में विस्फोट होने के बारे में एक कॉल मिली। तत्काल, एक दमकल गाड़ी को घटनास्थल पर भेजा गया। संदेह है कि सिलेंडर में विस्फोट हुआ। हालांकि, अभी इसका पता लगाया जा रहा है। यह मामूली विस्फोट है और हमने घायलों को अस्पताल पहुंचाया है। यह दोपहर में 1.30 से दो बजे के बीच हुई।’ उन्होंने कहा कि पुलिस सभी कोणों से इस घटना की जांच कर रही है।

मौके पर पहुंची NIA की टीम

घटना कि सूचना मिलते ही आतंकवाद रोधी राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA), बम दस्ते और फोरेंसिक की एक टीम मौके पर पहुंच चुकी है। एनआईए के घटनास्थल पर पहुंचने के बाद  सीएम सिद्धारमैया ने कहा कि हमले में एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) का इस्तेमाल किया गया था।