Site icon hindi.revoi.in

बॉलीवुड : सनक में जोरदार एक्शन करते नजर आएंगे विद्युत जामवाल

Social Share

मुंबई, 5 अक्टूबर। बॉलीवुड के माचो हीरो विद्युत जामवाल इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म फिल्म सनक को लेकर चर्चा में हैं और वह इसमें जोरदार एक्शन करते नजर आएंगे। सनक का निर्देशन कनिष्क वर्मा ने किया है।

विद्युत जामवाल ने कहा, “सनक में मैंने जो एक्शन दृश्य किए हैं, वैसे पिछली फिल्मों में नहीं किए। मेरे लिए हटकर एक्शन करना रोमांचक था। आपको सनक अवश्य देखनी चाहिए और साथ ही प्यार के लिए मेरा सनकी पक्ष भी।”

गौरतलब है कि फ़िल्म सनक में विद्युत जामवाल के साथ चंदन रॉय सान्याल, नेहा धूपिया और बंगाली स्टार रुक्मिणी मैत्रा नजर आएंगी। सनक 15 अक्टूबर को रिलीज होगी।

Exit mobile version