Site icon hindi.revoi.in

बॉलीवुड : रामगोपाल वर्मा की फिल्म लड़की- एंटर द गर्ल ड्रैगन का ट्रेलर रिलीज

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

मुंबई, 11 जून। बॉलीवुड के जाने-माने फिल्मकार राम गोपाल वर्मा की आने वाली फिल्म लड़की- एंटर द गर्ल ड्रैगन का ट्रेलर रिलीज हो गया है। राम गोपाल वर्मा की फिल्म लड़की- एंटर द गर्ल ड्रैगन में पूजा भालेकर ने मुख्य किरदार निभाया है। यह एक मार्शल आर्ट्स फिल्म है। इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है।

राम गोपाल वर्मा ने इस फिल्म का 8 मिनट लम्बा ट्रेलर सोशल मीडिया में रिलीज किया है, जिसे नाम दिया गया है, द स्पेशल शो ऑफ लड़की। भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के इतिहास में यह सबसे लम्बा ट्रेलर है।यह फिल्म भारत और चीन के सहयोग से बनी फिल्म है, जिसमें पूजा भालेकर मार्शल आर्ट्स के करतब दिखाती नजर आएंगी। पूजा रियल लाइफ में ताइक्वांडो की एक्सपर्ट हैं और काफी टूर्नामेंट्स में हिस्सा भी ले चुकी हैं। फिल्म में स्टंट्स और एक्शन पूजा ने खुद ही किये हैं।

राम गोपाल वर्मा ने कहा, “मैं एक सामान्य-सा ट्रेलर रिलीज नहीं करना चाहता था, जिससे कहानी का मुख्य कथ्य दब जाए और दर्शकों तक पूरी बात ना पहुंच पाए। मैं दर्शको को पूरा समय देना चाहता हूं जिससे वे कहानी के सार और उसके भावनात्मक पहलू को समझ सकें, साथ ही महसूस कर सकें।”लड़की- एंटर द गर्ल ड्रैगन दुनियाभर में 15 जुलाई को रिलीज होगी।

Exit mobile version