Site icon hindi.revoi.in

बॉलीवुड: अमिताभ की आवाज में रिलीज हुआ प्रभास स्टारर फिल्म ‘राधे श्याम’ का ट्रेलर

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

मुंबई, 3 मार्च। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की आवाज में दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार प्रभास की आने वाली फिल्म ‘राधे श्याम’ का दूसरा ट्रेलर रिलीज किया गया है। प्रभास की आने वाली फिल्म ‘राधे श्याम’ का दूसरा ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म के नए ट्रेलर में अमिताभ बच्चन की आवाज भी सुनाई दे रही हैं।

‘राधे श्याम’में प्रभास एक एस्ट्रोलॉजर की भूमिका अदा कर रहे हैं। फिल्म के दूसरे ट्रेलर की शुरुआत प्रभास के शानदार डायलॉग से होती है। ट्रेलर में प्रभास और पूजा हेगड़े की जोड़ी को काफी खूबसूरत अंदाज में पेश किया गया है।वहीं ट्रेलर के अंत में अमिताभ बच्चन की आवाज में फिल्म का डायलॉग सुनाई देता है, जिसमें वह कहते हैं, ‘ये कहानी एक जंग है, प्यार और किस्मत की’।

बताया जा रहा है कि 1970 के दशक की पृष्ठभूमि पर बनीं राधे श्याम में प्रभास विक्रमादित्य का रोल प्ले करेंगे, जिसे पूजा हेगड़े द्वारा निभाई गई ‘प्रेरणा’ नाम की लड़की से प्यार हो जाता है। फिल्म ‘राधेश्याम’ हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम भाषा में 11 मार्च 2022 को रिलीज होगी।

अब यह फिल्म 11 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। पहले ‘राधे श्याम’ 14 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के चलते इस फिल्म की रिलीज डेट को टाल दिया गया था। यह दूसरा मौका है जब फिल्म की रिलीज को दो बार आगे बढ़ाया गया। सबसे पहले यह फिल्म पिछले साल जुलाई में रिलीज होने के लिए तैयार थी। लेकिन अब फिल्म को इस महीने 11 तारीख को रिलीज किया जाएगा।

आपको बता दें कि राधे श्याम’, भूषण कुमार, वामसी और प्रमोद द्वारा निर्मित, हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम भाषा में रिलीज़ होगी। फिल्म में भाग्यश्री, मुरली शर्मा, सचिन खेडेकर, प्रियदर्शी, साशा छेत्री, कुणाल रॉय कपूर और सत्यन भी हैं। प्रभास फिल्म में विक्रमादित्य का रोल प्ले कर रहे हैं जिसे प्यार में बिल्कुल विश्वास नहीं, वो सिर्फ लड़कियों के साथ फ्लर्ट करता है। ऐसे में उसे पूजा मिलती है जो कि खुद को जूलियट बताती है। फिर प्रभास को पूजा से प्यार हो जाता है।

Exit mobile version