Site icon Revoi.in

बॉलीवुड : ‘ऐसा समय भी था जब कोई काम नहीं था’, अपने करियर के मुश्किल दिनों को लेकर छलका पूजा हेगड़े का दर्द

Social Share

मुंबई, 27 जून। साउथ इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बना चुकीं बोल्ड और खूबसूरत अदाकारा पूजा हेगड़े आए दिन सुर्खियों में रहती हैं। कभी अपनी दिलकश तस्वीरों को लेकर तो कभी अपनी फिल्मों को लेकर। वैसे पूजा के लिए यहां तक का लंबा और शानदार सफर तय करना आसान नहीं था। पूजा ने अपने करियर के शुरुआती दिनों में कई उतार- चढ़ाव भी देखे। हाल ही में पूजा ने अपनी करियर जर्नी को लेकर कई बड़ी बातें कही हैं।

एक बातचीत के दौरान पूजा हेगड़े ने बताया, ‘मेरे करियर का पीक टाइम तक था जब मेरे पास लगातार छह हिट फिल्में थीं जो मेरे खुद के लिए भी काफी आश्चर्यजनक था। लेकिन यह इतना आसान नहीं था क्योंकि मेरे करियर की शुरुआत मेरे लिए सबसे मुश्किल दौर था‘ पूजा आगे कहती हैं, ‘ऐसा नहीं था कि मैंने एक फिल्म से ही इंडस्ट्री में धाक जमा ली और कभी मुड़कर नहीं देखा। मेरे सामने ऐसा समय भी आया जब मेरे पास काफी दिनों तक कोई काम नहीं था। उस दौरान मुझे ऐसी फिल्में नहीं मिल रही थीं, जो मैं करना चाहती थी। जब मुझे ऐसी फिल्म मिली भी तो वह कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। उसके बाद एक तेलुगू फिल्म मेरे लिए टर्निंग पॉइंट साबित हुई।‘

अपने इस पूरे सफर को एक रोलर कोस्टर राइड की तरह बताते हुए पूजा कहती हैं कि यह मजेदार भी था, मैंने उस दौरान बहुत कुछ सीखा। वहीं, फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में पूजा कहती हैं, ‘मुझे लगता है कि हर फिल्म अपनी नियति के साथ आती है। जब मैं खुद को बॉक्स ऑफिस से जोड़ना शुरू करती हूं और कल अगर मेरी कोई फिल्म अच्छा नहीं करती है तो यह मुझे प्रभावित करेगा।‘

पूजा आगे कहती हैं, ‘ऐसे कई ड्रीम डायरेक्टर्स हैं जिनके साथ मैं काम करना चाहती हूं। एक कलाकार के रूप में कहने के लिए बहुत कुछ है, इसे अपना सर्वश्रेष्ठ समय कहने के लिए अभी भी बहुत कुछ होना बाकी है। जब आप एक न्यू कमर की तरह महसूस करते हैं तो आपके अंदर हमेशा कुछ अच्छा और बड़ा कर दिखाने की ललक रहती है और मैं अभी उसी दौर में हूं। गौरतलब है कि पूजा जल्द ही रणवीर सिंह के साथ फिल्म सर्कस में नजर आएंगी। इसके अलावा उन्होंने सलमान खान के साथ अपनी फिल्म कभी ईद कभी दिवाली की शूटिंग भी शुरू कर दी है। साथ ही वह तेलुगु में महेश बाबू के साथ भी एक फिल्म कर रही हैं।