मुंबई, 10 मार्च। बॉलीवुड अभिनत्री तमन्ना भाटिया ने अपनी आने वाली फिल्म ‘बबली बाउंसर’ के पहले शेड्यूल की शूटिंग पूरी कर ली है। बबली बाउंसर के मेकर्स ने इस फिल्म के सेट से तमन्ना का एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर कर इस बात की जानकारी दी है। इस फोटो में तमन्न के साथ फिल्म के निर्देशक मधुर भंडारकर भी नजर आ रहे हैं।
फोटो के कैप्शन में लिखा है, “बच के रहना भाइयों और बहनों…आ रही है बबली बाउंसर! तमन्ना भाटिया ब्यूटी अपनी ड्यूटी पर लौटने वाली हैं। अब किसी का दिल टूटेगा या दांत। जवाब है सिर्फ निर्देशक मधुर भंडारकर के पास।” बताया जा रहा है कि फिल्म ‘बबली बाउंसर’ की कहानी एक महिला बाउंसर की जिंदगी पर आधारित है। जिसमें तमन्ना ‘बबली बाउंसर’ के लीड रोल में नजर आएंगी।
फिल्म में तमन्ना के अलावा सौरभ शुक्ला, अभिषेक बजाज और साहिल वैद भी अहम रोल में हैं। फिल्म को फॉक्स स्टार स्टूडियोज और जंगली पिक्चर्स साथ मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं। इस साल के अंत तक फिल्म को तीन भाषाओं हिंदी, तमिल और तेलेगु में रिलीज किया जा सकता है।

