Site icon hindi.revoi.in

बॉलीवुड : सुपरस्टार रजनीकांत ने देखी की ‘थलाइवी’, कंगना की एक्टिंग पर दिया ये रिएक्शन

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

मुंबई, 14 सितम्बर। बॉलीवुड में पंगा गर्ल के नाम से मशहूर कंगना रनौत इन दिनों अपनी फिल्म ‘थलाइवी’ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। फैन्स और सितारों ने कंगना की इस फिल्म को काफी पसंद किया है। सोशल मीडिया पर भी फैन्स उन्हें फिल्म की सक्सेस की लिए खूब बधाईयां दे रहे हैं। वहीं इसी बीच सुपरस्टार रजनीकांत ने भी कंगना की फिल्म देखी है। और उन्होंनें कंगना के साथ-साथ फिल्म की टीम और डायरेक्टर के काम की तारीफ की है।

दरअसल एक सूत्र ने बताया कि, ये फिल्म रजनीकांत को बहुत पसंद आई है। उनका मानना था कि ये फिल्म बनाना बहुत ही मुश्किल था। लेकिन विजय जी ने इसे बखूबी पर्दे पर दिखाया है। उन्होंने ये भी कहा कि, एमजीआर और जयललिता जैसे हस्तियों को पर्दे पर दिखाया जाना बहुत ही सच में मुश्किल था, ये वो हस्तियां है जो सिनेमाई और राजनीतिक, दोनों में बहुत ही चर्चित रहे हैं। उन्होंने इसे खूबसूरती से संभाला है।

बता दें कि ये फिल्म जे जयललिता के जीवनी पर आधारित ड्रामा फिल्म है। इसमें उनके अभिनय की शुरुआत से लेकर राजनीति की दुनिया में आने तक के सफर को दिखाया गया है। फिल्म में अरविंद स्वामी भी हैं, जो एमजी रामचंद्रन की भूमिका निभा रहे हैं।

ओटीटी पर भी रिलीज होगी फिल्म

हालांकि ये फिल्म जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर डेब्यू करने जा रही है। इसका हिंदी संस्करण नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा, जबकि थलाइवी के तमिल और तेलुगु संस्करण अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज किए जाएंगे।

Exit mobile version