Site icon hindi.revoi.in

बॉलीवुड सितारों ने कुछ इस अंदाज में दी अपने प्रशंसकों को गणतंत्र दिवस की बधाई

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

मुंबई, 27 जनवरी। बॉलीवुड सितारों ने अपने प्रशंसकों को गणतंत्र दिवस की बधाई एवं शुभकामना दी है। भारत ने कल अपना 73वां गणतंत्र दिवस मनाया। गणतंत्र दिवस के इस मौके पर बॉलीवुड सेलेब्स ने फैंस को इस दिन की बधाई दी। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने आधिकारिकर ट्विटर हैंडल पर कुछ पुरानी तस्वीरें शेयर कर देशावासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी है। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि अमिताभ अपने हाथों में झंडा लिए हुए खड़े हैं। वहीं उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी पोस्ट शेयर की हैं। इन तस्वीरों को ट्विटर पर शेयर कर देशवासियों को 73वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए लिखा, गणतंत्र दिवस की अनेक-अनेक शुभकामनाएं।

अजय देवगन ने अपने ट्विटर पर एक वीडियो पर शेयर की है, जिसमें गणतंत्र दिवस के मौके पर होने वाली परेड का सीन है, जिसमें जवान करतब दिखाते नजर आ रहे हैं। उन्होंने वीडियो शेयर कर लिखा हैप्पी रिपल्बिक डे।

कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम पर देश के पहले राष्ट्रगान के पुराने संस्करण का वीडियो शेयर किया है। यह राष्ट्रगान सुभाष चंद्र बोस द्वारा देश की आजादी के लिए बनाई आजाद हिंद फोस का भी गान था। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर कर कंगना ने लिखा, पहले राष्ट्रगान को सुने और आनंद लें। मनोज बाजपेयी ने ट्विटर पर एक पोस्ट कर लोगों को 73वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने तिरंगा पोस्ट कर लिखा, हैप्पी रिपब्लिक डे।

सुनील शेट्टी ने देशवासियो को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए पोस्ट शेयर कर लिखा, मेरा देश, मेरा राष्ट्र, मेरा जीवन, मेरा गणतंत्र। मेरे लोग, मेरा जुनून, मेरी जमीन, मेरी जनता।मैं जिस धरती पर पैदा हुआ हूं, उसको सलाम करने के अलावा मैं और क्या कर सकता हूं। आज पैदा हुए संविधान को सलाम और हमेशा आभारी रहें।

करीना कपूऱ खान ने गणतंत्र दिवस के मौके पर अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम स्टोरी पर तिरंगे की तस्वीर शेयर कर फैंस को शुभकामनाएं दी हैं।तापसी पन्नू ने अपने इंस्टाग्राम पर लोकतंत्र की सुप्रसिद्ध लाइनों को लिखा कर देशवासियों को 73वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी हैं। तापसी ने लिखा, लोगों का, लोगों के द्वारा, लोगों के लिए, भारत की जनता को गणतंत्र दिवस की हर्दिक शुभकामनाएं।

अनुपम खेर ने गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए लिखा, लहू देकर तिरंगे की बुलंदी को संवारा है, फरिश्ते तुम वतन के हो तुम्हें सजदा हमारा है। हम सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई।#हैप्पी रिपब्लिक डे 2022।

Exit mobile version