Site icon Revoi.in

अंबानी परिवार के फंक्शन में बॉलीवुड का जलवा, स्टेज पर एक साथ थिरकते दिखे तीनों खान   

Social Share

जामनगर, 3 मार्च। मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी का यहां एक से तीन मार्च तक प्री-वेडिंग फेस्टिवल 1-3 मार्च तक मनाया जा रहा है। सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं बल्कि, दुनियाभर की मशहूर हस्तियों से जामनगर गुलजार है। अनंत और राधिका के प्री वेडिंग फंक्शन में बॉलीवुड के तमाम सितारे और कई जानी मानी हस्तियां भी पहुंची हैं। इन दोनों की शाही शादी शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है।

पॉप सिंगर रिहाना, अभिनेता शाहरुख खान, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, रानी मुखर्जी और कई अन्य लोगों के साथ-साथ मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग और उनकी पत्नी प्रिंसिला चान सहित भारत और दुनियाभर की मशहूर हस्तियां शामिल हुईं। इस दौरान  इंडस्ट्री के तीनों खान एक साथ एक मंच पर नजर आए। संगीत समारोह में सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान ने जमकर डांस किया, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

बीते दो दिनों से सोशल मीडिया पर हर जगह अनंत और राधिका की प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन की तस्वीरें और वीडियो नजर आ रही है, लेकिन बीते दिनों बॉलीवुड के तीनों खानों को जब एक साथ मंच पर डांस करते देखा गया तो हर कोई हैरान रह गया। इस दौरान तीनों खान एक साथ डांस करते नजर आए, जिसने इस फंक्शन में चार चांद लगा दिए। वहीं तीनों खान के अलावा इंडस्ट्री के यंग स्टार्स और एक्ट्रेस यहां नजर आईं।

दूसरी ओर किंग खान ने भी अनंत और राधिका के प्री वेडिंग फंक्शन में जय श्री राम के साथ लोगों का स्वागत किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। साथ ही उनके इस अंदाज को देख हर कोई उनकी तारीफों के पूल बांध रहा है। वहीं समारोह में आए सभी मेहमानों ने भी शाहरुख खान के इस अंदाज की जमकर तारीफ की