नई दिल्ली, 25 मई। शाहरुख खान का बंगला मन्नत मुंबई में टूरिस्ट स्पॉट बन चुका है। मुंबई घूमने आने वालों से लेकर शाहरुख खान के फैंस तक हर कोई समंदर किनारे बने इस आलीशान बंगले का दीदार करना चाहता है। ईद हो या फिर शाहरुख खान का बर्थडे, मन्नत के सामने हजारों की भीड़ लगना बहुत स्वाभाविक है। शाहरुख खान के बंगले को लेकर फैंस के इमोशन्स ऐसे हैं कि सिर्फ नेम प्लेट चेंज होने पर ‘मन्नत’ ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा था।
- खुद गौरी ने डिजाइन किया है इंटीरियर
अब जरा सोचिए कि अगर फैंस शाहरुख खान के बंगले को लेकर इतने सेंटी हैं तो फिर खुद शाहरुख खान के लिए उनके सपनों का ये आशियाना क्या मायने रखता है? TOI की एक रिपोर्ट के मुताबिक शाहरुख खान ने हाल ही में बताया कि किसी को भी मन्नत के इंटीरियर में बदलाव करने की इजाजत नहीं है। इसे उनकी पत्नी गौरी खान ने बड़ी बारीकी से डिजाइन किया है।
- किसी को नहीं है छेड़ने की इजाजत
शाहरुख खान ने बताया, ‘मेरे घर में ज्यादातर चीजें जाहिर तौर पर ‘लेडी ऑफ द हाउस’, मेरी पत्नी गौरी के द्वारा लाई गई हैं। किसी को भी घर के डिजाइन में छेड़छाड़ करने की इजाजत नहीं है, क्योंकि वो अपने आप में एक कमाल की डिजाइनर है। हालांकि मुझे कुछ चीजें करने की इजाजत है क्योंकि मेरे अंदर उन चीजों की समझ है। मैं घर के भीतर टेक्नोलॉजी को सबसे बेहतर ढंग से समझता हूं।’
- हर बच्चे के बेडरूम में अलग टीवी
शाहरुख खान का बंगला मन्नत समंदर के ठीक किनारे पर मौजूद है। उन्होंने बताया, ‘इसके अलावा एस्थेटिक्स कमाल के हैं… इतने कमाल के हैं कि कोई भी सवाल नहीं करता है जब मैं जाकर टीवी खरीदता हूं, और इसे अपने कमरे में सेट करता हूं।’ शाहरुख ने ये भी बताया कि उनके तीनों बच्चे आर्यन, सुहाना और अबराम के अपने-अपने टीवी सेट हैं जो उनके बेडरूम में लगे हुए हैं।