Site icon hindi.revoi.in

बॉलीवुड : संजय दत्त-रवीना टंडन ने पूरा किया फिल्म ‘घुड़चढ़ी’ का पहला शेड्यूल

Social Share

मुंबई, 17 मार्च। बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त और रवीना टंडन की आने वाली फिल्म ‘घुड़चढ़ी’ का फर्स्ट शेड्यूल रैप अप हो गया है। इसकी शूटिंग दिल्ली और जयपुर में की गई है। इस बात की जानकारी फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पोस्ट शेयर कर दी है। बिनॉय गांधी के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में संजय-रवीना के अलावा खुशाली कुमार और पार्थ समथान भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म की कहानी दीपक कपूर भारद्वाज ने लिखी है।

इस फिल्म को दीपक कपूर भारद्वाज और बिनॉय गांधी ने लिखा है। यह एक रोलरकोस्टर राइड है, जो मस्ती, रोमांस और ड्रामे से भरपूर है। फिल्म का 19 दिन का पहला शेड्यूल दिल्ली और जयपुर में पूरा हो चुका है। अभी कुछ दिनों पहले फिल्म के मेकर्स शूटिंग शुरू करने के साथ ही फिल्म का टीजर भी जारी कर चुके हैं। इस टीजर को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करते हुए संजय दत्त ने लिखा था कि मजेदार फिल्म घुड़चढ़ी के साथ ला रहे हैं हंसी और ड्रामा, जल्द आ रही है आपके दरवाजे पर।

‘कसौटी जिंदगी की’ फेम पार्थ समथान इस फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू कर रहे हैं। इससे पहले वह कई टेलीविजन शोज, वेब सीरीज और म्यूजिक वीडियो में नजर आ चुके हैं। वहीं, गुलशन कुमार की बेटी खुशहाली कुमार भी इस फिल्म का हिस्सा है। उन्होंने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत ‘दही चीनी’ फिल्म से की थी। इसके अलावा वह कई म्यूजिक वीडियो में नजर आ चुकी हैं।

आपको बता दें कि जल्द ही संजय दत्त और रवीना टंडन फिल्म ‘केजीएफ: चैप्टर 2’ में भी साथ नजर आएंगे। संजय दत्त के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह ‘पृथ्वीराज’, ‘तुलसीदास जूनियर’ और ‘शमशेरा’ में नजर आएंगे। वहीं रवीना टंडन आखिरी बार नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज ‘अरण्यक’ में नजर आई थीं।

Exit mobile version