Site icon hindi.revoi.in

बालीवुड : ‘द कपिल शर्मा शो’ पर रिद्धिमा ने खोले भाई रणवीर कपूर के कई राज

Social Share

मुंबई, 2 सितंबर। बालीवुड मशहूर दिवांगत अभिनेता ऋषि कपूर की पत्नि अभिनेत्री नीतू कपूर अपनी बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी के साथ ‘द कपिल शर्मा शो’ के स्पेशल सूट पर पर पहुंची थी। रविवार के टेलीकास्ट होने वाले इस शो अगले एपिसोड में ये दोनों स्पेशल गेस्ट के रूप में नजर आने वाली हैं। मेजबान कपिल शर्मा के साथ मां-बेटी की जोड़ी ने कुछ दिलचस्प बातचीत की।

बातचीत के दौरान कपिल रिद्धिमा से उस वक्त के बारे में बताने के लिए कहते हैं, जब वह लंदन में पढ़ रही थीं और उनके भाई रणबीर कपूर अनुमति के बिना उनकी चीजें ले लिया करते थे और अपनी गर्लफ्रेंड को दे देते थे।

इस पर रिद्धिमा हंसते हुए कहती हैं, “हां, मैं लंदन में पढ़ रही थी और छुट्टियों में घर लौटी थी। एक दिन मैंने भाई की एक गर्लफ्रेंड को हमारे घर आते देखा। फिर मैंने देखा कि वह जो टॉप पहने हुई है, वह बिल्कुल वैसा ही था, जैसा मेरे पास था। तब मुझे एहसास हुआ कि भाई अपनी पॉकेट मनी बचाने के लिए मेरा ज्यादातर सामान उस लड़की को दे देता था।”

इस पर नीतू कपूर कहती हैं, “मैंने अपने बच्चों को कभी पैसे नहीं दिए। बच्चों को उतना ही देना चाहिए, जितना उन्हें चाहिए और ज्यादा देकर उन्हें कभी खराब नहीं करना चाहिए। मैं उन्हें बस इतना ही देती थी।” ‘द कपिल शर्मा शो’ सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होता है।

Exit mobile version