Site icon hindi.revoi.in

बॉलीवुड : जनहित में जारी’ का ट्रेलर रिलीज, भरूचा दे रही खास संदेश

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

मुंबई, 7 मई। अभिनेत्री नुसरत भरूचा की फिल्म ‘जनहित में जारी’ का ट्रेलर शुक्रवार को रिलीज हो गया। फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों का बढ़िया रिस्पॉन्स मिला है। ‘जनहित में जारी’ में एक लड़की के सफर को दिखाया गया है, जो सामाजिक ताने-बाने के बावजूद जीवनयापन के लिए कंडोम बेचकर अपना गुजारा करती है। यह एक ऐसी लड़की की कहानी है, जो महिलाओं की भलाई के लिए काम करती है। इस फिल्म में मनोरंजन के साथ-साथ सामाजिक संदेश भी है।

नुसरत भरूचा ने कहा, “मैं जनहित में जारी’ के कॉन्सेप्ट से ठीक उसी समय से जुड़ गई थी, जब मैंने पहली बार इसके बारे में सुना था। लेखक राज के साथ फिर से काम करके मैं बहुत खुश हूं, साथ ही विनोद भानुशाली द्वारा निर्मित देश की पहली फीमेल फ्रैंचाइज़ी का हिस्सा बनकर काफी उत्साहित हूं।” फिल्म के निर्माता विनोद भानुशाली ने कहा, “जनहित में जारी में ऐसी कहानी को दिखाया गया है, जो आपको सोचने पर मजबूर कर देगी। फिल्म में मनोरंजन के साथ-साथ सामाजिक संदेश भी है।”

फिल्म में नुसरत भरूचा मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। उनके साथ विजय राज, टिन्नू आनंद, अनुद ढाका सिंह सहित अन्य कलाकार नजर आएंगे। अनुद ढाका सिंह इस फिल्म के जरिए हिंदी फिल्म जगत में डेब्यू भी कर रहे हैं। जय बसंतू सिंह ने ‘जनहित में जारी’ को निर्देशित किया है। यह फिल्म 10 जून को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।

Exit mobile version