Site icon hindi.revoi.in

बॉलीवुड : रश्मि देसाई को आई सिद्धार्थ की याद, तस्वीर पोस्ट कर कहा- मेरा दिल टूट रहा है

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

मुंबई, 4, सितम्बर। टीवी शो बिग बॉस पर अपनी छाप छोड़ने वाले सिद्धार्थ शुक्ला के जाने से ना जाने कितने दिल टूटे हैं क्योंकि सिद्धार्थ हर किसी के दिल में बसते थे। लेकिन सिद्धार्थ के जाने से सबसे ज्यादा असर पड़ा है उन पर जो कभी न कभी उनके करीबी रहे। जिनमें से एक थीं रश्मि देसाई। इन दोनों कलाकारों के बीच का क्या रिश्ता था यो तो हमें भी नहीं पता। वो दोस्त थे या नहीं ये भी नहीं जानते क्योंकि बिग बॉस के घर में दोनों को अक्सर लड़ते ही देखा गया। लेकिन आज सिद्धार्थ के जाने के बाद रश्मि देसाई सिद्धार्थ शुक्ला के साथ उसी बिग बॉस के घर में बिताई यादों को याद कर रही हैं।

रश्मि ने सोशल मीडिया पर एक के बाद एक कई तस्वीरें शेयर की हैं जो बिग बॉस के घर की हैं। अपनी पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा कि कोई शक्ति है जो उन सबसे ऊपर है। अब शब्दो का कोई मतलब नहीं। मेरा दिल टूट रहा है। रश्मि का ही नहीं सिद्धार्थ के जाने से हर दिल टूटा है। 40 साल की उम्र जाने की नहीं होती है। मगर सिद्धार्थ चले गए। बिना कुछ बोले बिना कुछ कहे।

एक के बाद एक रश्मि ने कई तस्वीरें शेयर की हैं जो बिग बॉस के घर की हैं दोनों ने घर में कई खट्टी मीठी यादें बनाई और इनके साथ दर्शक भी ऐसे जुड़े कि ऐसा लगता है जैसे कल की ही बात हो। बिग बॉस के घर से सिद्धार्थ सबके दिलों में ऐसे बसे कि बस कभी निकल ही नहीं पाए। हर शख्स की तरह आज रश्मि देसाई भी बहुत दुखी हैं।

Exit mobile version