Site icon hindi.revoi.in

बॉलीवुड : 12 जनवरी 2023 को रिलीज होगी प्रभास की फिल्म आदिपुरूष

Social Share

मुंबई, 1 मार्च। दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार प्रभास की आने वाली फिल्म आदिपुरूष 12 जनवरी 2023 को रिलीज होगी। ओम राऊत निर्देशित और भूषण कुमार निर्मित फिल्म अदिपुरूष हिंदू महाकाव्य रामायण की कहानी पर आधारित है। इस फिल्म में भगवान राम की भूमिका में प्रभास और लंकेश की भूमिका में सैफ अली खान नजर आएंगे। फिल्म ‘आदिपुरुष’ की रिलीज डेट एक बार फिर आगे बढ़ गई है।

प्रभास ने इस बात की जानकारी अपने फैंस को सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दी है। उन्होंने लिखा, आदिपुरुष 12 जनवरी 2023 को 3डी में वर्ल्ड वाइड रिलीज होगी। गौरतलब है कि फिल्म आदिपुरूष पहले 11 अगस्त 2022 को रिलीज होने वाली थी। आदिपुरुष में प्रभास और सैफ के अलावा कृति सैनन और सनी सिंह भी नजर आएंगे।

माना जा रहा है कि 2023 में थिएटर्स में बॉक्स ऑफिस ओपनिंग भी आदिपुरूष के साथ ही होगी। इससे पहले, कोई फिल्म 2023 की ओपनिंग नहीं करेगी। दिलचस्प ये है कि प्रभास, इस साल भी संक्रांति बुक कर चुके थे अपनी फिल्म राधे श्याम के लिए। लेकिन कोरोना के डर से 350 करोड़ से ऊपर के बजट की इस फिल्म को पोस्टपोन कर दिया गया।

Exit mobile version