Site icon hindi.revoi.in

बॉलीवुड : अभिनेता सलमान खान को धमकी देने वाले शख्स के खिलाफ पुलिस ने जारी किया लुक आउट नोटिस

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

मुंबई, 9 मई। बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार सलमान खान को जिस शख्स ने मेल के जरिए धमकाया था, उसके खिलाफ मुंबई पुलिस ने लुक आउट नोटिस जारी किया है। अधिकारियों के मुताबिक, उस इंसान ने गैंगस्टार गोल्डी बराड़ के नाम से धमकी भरा ईमेल भेजा था। बता दें कि मार्च में गैलेक्सी अपार्टमेंट के ईमेल में लिखा था कि गोल्डी बराड़ से बात कर ले वरना अगली बार झटका ही मिलेगा। इसके बाद इस मामले की पुलिस में शिकायत की गई तो FIR दर्ज हुई थी। अब लुकआउट नोटिस जारी किया गया है।

सलमान खान को पिछले कुछ समय से धमकियां मिल रही हैं। उन्हें अब तो मुंबई पुलिस ने Y+ सिक्योरिटी भी दे दी है। एक्टर ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उनके चारों तरफ इतनी बंदूकें रहती हैं, जिनसे तो अब उन्हें डर भी लगने लगा है। वह कहीं भी जाते हैं तो पूरी सुरक्षा के साथ जाते हैं। जैसे उन्हें बताया गया है, वैसे ही वो सब फॉलो कर रहे हैं। वह कोई कोताही नहीं कर रहे हैं।

बॉलिवुड स्टार को भेजे गए इस कथित ईमेल में लिखा गया था, “तेरे बॉस सलमान खान से गोल्डी भाई (गोल्डी बरार) को बात करनी है। लॉरेंस बिश्नोई का इंटरव्यू तो देख ही लिया होगा। नहीं देखा हो तो बोल देना कि देख लें। मैटर क्लोज करना है तो बात करवा देना। फेस टू फेस बात करनी हो वो बता देना। अब समय रहते सूचित कर दिया है, अगली बार झटका ही देखने को मिलेगा।’

Exit mobile version