Site icon hindi.revoi.in

बॉलीवुड : 10 जून को रिलीज होगी नुसरत भरूचा की फिल्म ‘जनहित में जारी’

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

मुंबई, 23 अप्रैल। बॉलीवुड अभिनेत्री नुसरत भरूचा की फिल्म ‘जनहित में जारी’ 10 जून को रिलीज होगी। नुसरत भरूचा ने अपनी आने वाली फिल्म ‘जनहित में जारी’ की रिलीज डेट की घोषणा कर दी है। नुसरत ने इस फिल्म का मजेदार मोशन पोस्टर शेयर करते हुए रिलीज डेट की जानकारी दी है।

‘जनहित में जारी’ का पोस्टर को शेयर करते हुए नुसरत भरूचा ने कैप्शन में लिखा, “अब तक आपने देखी है बड़ी बड़ी फिल्में। पर अब बारी है इस वूमनिया की, जो लेकर आ रही है एक बड़ा आइडिया। ये सूचना है जनहित में जारी है, 10 जून को सिनेमाघरों में मिलने की है तैयारी।”

गौरतलब है कि फिल्म ‘जनहित में जारी’ का निर्देशन जय बंटू सिंह कर रहे हैं। जबकि फिल्म की कहानी को राज शांडिल्य ने लिखा है। इस फिल्म में नुसरत भरूचा के साथ पावेल गुलाटी मुख्य भूमिका में है।

Exit mobile version