Site icon hindi.revoi.in

बॉलीवुड : अब 3 जून को रिलीज होगी अक्षय कुमार की फिल्म ‘पृथ्वीराज’

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

मुंबई, 3 मार्च। बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार, अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म ‘पृथ्वीराज’ 3 जून को रिलीज होगी। डॉक्टर चंद्रप्रकाश द्विवेदी के निर्देशन में बनी ‘पृथ्वीराज’ में अक्षय कुमार के अलावा मानुषी छिल्लर,संजय दत्त और सोनू सूद की अहम भूमिका है। इस फिल्म में अक्षय ‘पृथ्वीराज चौहान’ के किरदार में नजर आएंगे।

वहीं फिल्म में मानुषी छिल्लर ‘राजकुमारी संयोगिता’ के किरदार में नजर आएंगी। पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर इस फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं। अक्षय कुमार की फिल्म पृथ्वीराज की रिलीज डेट एक बार फिर बदली है। अक्षय ने रिलीज डेट बदलने की सूचना सोशल मीडिया के जरिए साझा की है। फिल्म का नया पोस्टर शेयर करके अक्षय ने लिखा,“ खुश हूं कि सम्राट पृथ्वीराज चौहान की गाथा अब जल्दी 3 जून को बड़े पर्दे पर पहुंच रही है।फिल्म हिंदी के साथ तमिल और तेलुगु भाषाओं में भी रिलीज की जाएगी। ”

उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व अक्षय कुमार ने फिल्म में सभी मुख्य किरदारों के लुक पोस्टर शेयर करके जानकारी दी थी कि फिल्म 10 जून को रिलीज हो रही है। बता दें कि फिल्म ‘पृथ्वीराज’ का निर्देशन चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने किया है। इस फिल्म में अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर के अलावा सोनू सूद भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। सोनू सूद फिल्म में महाकवि चंद बरदाई की भूमिका में हैं। संजय दत्त फिल्म में काका कन्हा की भूमिका में दिखाई देंगे। जोकि अपनी आंखों पर पट्टी बांधे रहते थे।

Exit mobile version