Site icon hindi.revoi.in

बॉलीवुड : ‘ओह माय गॉड 2’ में भगवान राम का किरदार निभाते नजर आएंगे अरुण गोविल

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

मुंबई, 19 अक्टूबर। बॉलीवुड अभिनेता अरूण गोविल ‘ओह माय गॉड 2′ में भगवान राम का किरदार निभाते नजर आएंगे।रामानंद सागर के टीवी शो रामायण में भगवान राम का किरदार निभाकर मशहूर हुए अरुण गोविल एक बार फिर से भगवान श्रीराम के रोल में नजर आने वाले हैं। अरुण गोविल ‘ओह माई गॉड’ के सीक्वल में भगवान राम का किरदार निभायेंगे।’ओह माय गॉड 2’ का निर्माण अश्विन वर्दे और अक्षय कुमार कर रहे हैं, जबकि इस फिल्म का निर्देशन अमित राय कर रहे हैं।

बताया जा रहा है कि अक्षय कुमार फिल्म में अरुण गोविल को भगवान राम बनाने के लिए काफी उत्सुक थे। ‘ओह माय गॉड 2’ में पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम की भी अहम भूमिका होगी। ‘ओह माय गॉड’ जहां धार्मिक कट्टरता और अंधविश्वास पर आधारित थी वहीं ‘ओह माय गॉड 2’ भारतीय शिक्षा प्रणाली पर आधारित होगी।

Exit mobile version