Site icon hindi.revoi.in

बॉलीवुड : ‘रक्तांचल 2’ में राजनेता का किरदार निभाकर रोमांचित हैं माही गिल

Social Share

मुंबई, 15 फरवरी। बॉलीवुड अभिनेत्री माही गिल वेबसीरीज ‘रक्तांचल 2’ में राजनेता का किरदार निभाकर रोमांचित है। माही गिल ने हाल ही में रिलीज़ वेबसीरीज ‘रक्तांचल 2’ में राजनेता सरस्वती देवी का किरदार निभाया ह। माही गिल का किरदार देश की सबसे प्रभावशाली महिला नेताओं में से एक से प्रेरित है।

माही गिल ने कहा, “रक्तांचल 2 में एक दमदार ऑन-स्क्रीन किरदार निभाने और ये जानने के बाद कि भारतीय राजनीति में एक महिला के होने का क्या मतलब होता है, मैंने यह महसूस किया कि मैं अपने समाज के लिए और भी कुछ करना चाहती हूं। एक भीतरी नागरिक होने के नाते आप काफी कुछ कर सकते हैं और एक सकारात्मक प्रभाव छोड़ सकते हैं। मैं इतना बड़ा कदम उठाने को लेकर बेहद रोमांचित हूं।”

गौरतलब है कि रक्तांचल 2, 90 के दशक की सच्ची घटनाओं पर आधारित है, जब उत्तर प्रदेश की राजनीति का पूरा परिदृश्य बदलने वाला था। यह 9 एपिसोड का पॉलिटिकल ड्रामा है, जिसकी पृष्ठभूमि में बदले, विश्वासघात और सत्ता के खेल की कहानी है, जो चार किरदारों रमानंद राय (आशीष विद्यार्थी), विजय सिंह (क्रांति प्रकाश झा), वसीम खान (निकितिन धीर) और सरस्वती देवी (माही गिल) के इशारे पर चलती है। रितम श्रीवास्तव के निर्देशन में बनी रक्तांचल 2 में करण पटेल और सौन्दर्या शर्मा भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

Exit mobile version