Site icon Revoi.in

बॉलीवुड : किच्चा सुदीप को यकीन, अजय देवगन से हिंदी पर ट्वीट-वॉर में किसी तीसरे का था हाथ

Social Share

मुंबई 20 जुलाई। हिंदी भाषा को लेकर बीते कई दिनों से मूवी ऐक्टर्स के बयान चर्चा में हैं। कुछ महीने पहले अजय देवगन और किच्चा सुदीप के बीच सोशल मीडिया पर वर्बल वॉर काफी चर्चा में रहा था। इसमें हिंदी को राष्ट्रा भाषा बताने को लेकर दोनों के बीच बहस हुई थी। अब दोनों ऐक्टर्स अपने बीच के गिले-शिकवे भुला चुके हैं। हालांकि सुदीप को लगता है कि उन दोनों के बीच बहस में किसी तीसरे का हाथ था। अजय देवगन इस तरह से ट्वीट नहीं कर सकते।

अप्रैल के महीने में किच्चा सुदीप ने एक इवेंट में कहा था कि हिंदी अब नैशनल लैंग्वेज नहीं बची है। उनका वीडियो वायरल होने के बाद अय देवगन ने सुदीप को टैग करके काफी सुनाया था। इसके बाद दोनों ऐक्टर्स के बीच सोशल मीडिया पर काफी देर तू-तू-मैं-मैं चलती रही। अब हमारे सहयोगी हिंदुस्तान टाइम से बातचीत में सुदीप ने इस बारे में बात की है।

सुदीप से पूछा गया कि तीन महीने पहले ट्विटर पर हुए विवाद के बाद क्या वह और अजय देवगन आज भी दोस्त हैं? इस पर सुदीप ने कहा, अजय देवगन सज्जन इंसान हैं। कोई कड़वाहट नहीं है। मैं आपको 100 फीसदी बता रहा हूं। छोटी सी गलतफहमी थी। उन्होंने मुझे ट्वीट किया था लेकिन वह इतने स्वीट हैं कि वापस ट्वीट किया, सुदीप मुझे मेरा जवाब मिल गया। बात क्लीयर करने के लिए शुक्रिया।

सुदीप के लिए अजय का पहला ट्वीट हिंदी में था। वहीं सुदीप इंग्लिश में जवाब दे रहे थे। सुदीप ने यह भी कहा था कि वह चाहें तो कन्नड़ में जवाब दे सकते हैं लेकिन अजय समझ नहीं पाते। इस बात पर लोगों ने सुदीप का सपोर्ट भी किया था और कहा था अजय को इंग्लिश लिखनी चाहिए थी जो कि कॉमन भाषा है।

इस पर सुदीप ने कहा, मैं बहुत श्योर हूं कि जिस इंसान को मैं जानता हूं, वह हिंदी में ट्वीट नहीं करेगा। यह निश्चित रूप से तीसरे इंसान का आइडिया था। मैं नहीं जानना चाहता हूं न ही कोई निष्कर्ष निकालना चाहता हूं।

सुदीप ने बताया कि साउथ इंडिया में लोग स्कूल जाने से पहले हिंदी सीख लेते हैं। इसकी वजह बॉलीवुड है। बोले, मेरे दो टीचर थे- किशोर कुमार जी और अमिताभ बच्चन जी। क्योंकि स्कूल जाने से पहले इन्हीं लोगों से काफी हिंदी सीख ली थी। बच्चन साहब के डायलॉग और गाने समझने के लिए हमें सीखनी पड़ी। तबसे हमें हिंदी से प्यार है।