Site icon hindi.revoi.in

बॉलीवुड : कियारा आडवाणी ने की फिल्म जर्सी की जमकर तारीफ, शाहिद कपूर ने कहा- ‘तू मेरी बंदी है’

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

मुंबई, 22 अप्रैल। बॉलीवुड अभिनेत्री कियारा आडवाणी ने फिल्म जर्सी में शाहिद कपूर के अभिनय की तारीफ की है। शाहिद कपूर और मृणाल ठाकुर की फिल्म जर्सी रिलीज हो चुकी है। कियारा आडवाणी ने फिल्म देखने के बाद शाहिद कपूर की तारीफ की है और अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक प्यार भरा नोट भी साझा किया है।

कियारा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, मेरे प्यारे शाहिद कपूर, आप बहुत खास हैं, आपको अर्जुन के रूप में देखना किसी जादू से कम नहीं है। आपने इसको इतना बेहतरीन कैसे बना दिया। पूरी टीम को मेरी शुभकामनाएं,’ जिसके बाद हर कोई कियारा को लेकर बात करने लगा।

कियारा ने फिल्म की तारीफ करते हुए और शुभकामनाएं देते हुए पोस्ट शेयर किया। उसके बाद फिल्म जर्साी के लीड एक्टर शाहिद कपूर ने ऐसा कुछ लिख दिया, जिसको लेकर हर जगह चर्चा होने लगी। शाहिद ने स्टोरी को शेयर करते हुए, जवाब में लिखा, ‘मेरी प्यारी प्रीति आपके शब्द हमेशा कबीर के दिल में रहेंगे, तू मेरी बंदी है।’ जानकारी के लिए आपको बता दें, ‘तू मेरी बंदी है’ यह ‘कबीर सिंह’ फिल्म का सबसे चर्चित डायलॉग है। शाहिद की फिल्म जर्साी को लेकर आपकी क्या राय है, कमेंट कर के हमें जरूर बताएं।

गौरतलब है कि गौतम तिन्ननुरी के निर्देशित ‘जर्सी’ इसी नाम की तमिल स्पोर्टस ड्रामा फिल्म का रीमेक है। इस फिल्म में शाहिद कपूर एक क्रिकेटर की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म में शाहिद कपूर के अलावा मृणाल ठाकुर और पंकज कपूर भी अहम किरदार निभा रहे हैं।

Exit mobile version