Site icon hindi.revoi.in

बॉलीवुड : विराट कोहली की बायोपिक में काम करना चाहते हैं कार्तिक आर्यन

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

मुंबई, 7 जनवरी। बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन का कहना है कि वह भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की बायोपिक में काम करना चाहते हैं। बॉलीवुड में इन दिनों बायोपिक फिल्मों के निर्माण का चलन जोरो पर है। विराट कोहली भी बायोपिक फिल्म में काम करना चाहते हैं। विराट कोहली ने बताया कि यदि उन्हें अवसर मिलता है तो वह विराट कोहली की बायोपिक में काम करना पसंद करेंगे।

कार्तिक इन दिनों अपनी फिल्म ‘धमाका’ की सफलता को लेकर सुर्खियों में हैं। वह फिल्म ‘धमाका’ को दर्शकों से मिल रही तारीफ से बेहद खुश हैं। कार्तिक आर्यन ने कहा, “मुझे खुशी है कि सभी ने मुझे फिर से स्क्रीन पर देखने का आनंद लिया। फिल्म धमाका में मेरी भूमिका मेरे करियर की सबसे चुनौतीपूर्ण भूमिकाओं में से एक थी। मैं दर्शकों और इंडस्ट्री के सभी लोगों का आभारी हूं इसे प्यार करने के लिए। आप मुझे अब और ज्यादा चुनौतीपूर्ण भूमिकाओं में देखेंगे।”

2021 कार्तिक आर्यन के लिये काफी बेहतर साबित हुआ। धमाका से कार्तिक आर्यन ने एंटरटेनमेंट वर्ल्ड में धमाका कर दिया। पिछले साल की अपेक्षा कार्तिक का ये साल भी जबरदस्त साबित होने वाला है। इस साल एक्टर की फिल्म शहजादा, भूल भुलैया 2, फ्रेडी और कैप्टन इंडिया रिलीज होने वाली है। इन सबके अलावा वो साजिद नाडियाडवाला के साथ भी एक फिल्म करने वाले हैं, जिसके बारे में अभी बहुत सी चीजें पब्लिक नहीं की गई हैं। ये तो हुई कार्तिक की पसंद।

Exit mobile version