मुंबई, 4 फरवरी। बॉलीवुड के माचो हीरो जॉन अब्राहम की फिल्म अटैक 01 अप्रैल को रिलीज होगी। जॉन अब्राहम, रकुल प्रीत सिंह और जैकलीन फर्नांडीस की मुख्य भूमिका वाली फिल्म अटैक एक फ्रेंचाइजी के तौर पर रिलीज की जायेगी। अटैका पहला भाग अटैक पार्ट-1 पहली अप्रैल को रिलीज किया जा रहा है।
जॉन अब्राहम ने कहा, “फिल्म अटैक में जिस तरह का एक्शन दिखाया गया है, वैसा आज तक किसी फिल्म में दिखाने की कोशिश भी नहीं हुई है। इसमें साइ-फाइ एंगल तो है ही, साथ ही उलझा हुआ ड्रामा है। इस बात पर भी सवाल उठाये गये हैं कि भारत में आतंकवादियों से कैसे निपटा जाता है और एक देश के नाते हम आखिर कौन हैं।”
जॉन अब्राहम ने आगे लिखा,” हैशटैग ‘अटैक-पार्ट 1’ 1 अप्रैल, 2022 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।” उन्होंने अपने इस पोस्ट को जैकलीन फर्नांडीज और रकुलप्रीत सिंह समेत फिल्म से जुड़े कई लोगों को टैग किया है। यह फिल्म की नई रिलीज डेट है. इससे पहले फिल्म 28 जनवरी 2022 को रिलीज होने वाली थी। लेकिन देशभर में फैल रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए इसकी रिलीज को टाल दिया गया था। गौरतलब है कि लक्ष्य राज आनंद निर्देशित फिल्म अटैक का सह-निर्माण जॉन अब्राहम ने किया है।