Site icon hindi.revoi.in

बॉलीवुड : राष्ट्रभाषा विवाद में कूदे जावेद जाफरी, कहा- ‘अजय देवगन की तरह मुझे भी पहले…’

Social Share

नई दिल्ली, 7 मई। बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन और कन्नड़ अभिनेता किच्चा सुदीप के बीच पिछले हफ्ते राष्ट्रभाषा को लेकर ट्विटर पर जंग छिड़ गई। हुआ ये कि किच्चा सुदीप ने हिन्दी को राष्ट्रभाषा मानने से इनकार किया और अजय देवगन ने हिन्दी को राष्ट्रभाषा बताया। इसके बाद इस विवाद में और भी सेलेब्स कूद पड़े। कुल मिलाकर ये आंधी थमने का नाम नहीं ले रही क्योंकि अब इस विवाद की आग में एक्टर जावेद जाफरी ने भी आहुति दे दी है। एक्टर के मुताबिक उन्हें भी अजय की तरह पहले लगता था कि हिन्दी भारत की राष्ट्रभाषा है।’

एक न्यूज चैनल को दिये इंटरव्यू में जावेद जाफरी ने कहा, ‘संवैधानिक रूप से कोई एक भाषा नहीं है। मैं आधिकारिक भारतीय भाषाओं को देख रहा था और संविधान किसी भी भाषा को राष्ट्रभाषा का दर्जा नहीं देता। इससे पहले मुझे भी लगता था कि हिन्दी राष्ट्रभाषा है। लेकिन मैंने देखा कि संविधान किसी भी भाषा को राष्ट्रभाषा का दर्जा नहीं प्राप्त है।’ उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, ‘देखिए, बात अनेकता में एकता की है। यही इस देश की खूबसूरती थी और यही है। आपके पास राष्ट्रीय पक्षी या राष्ट्रीय फूल है। हर चीज का अनुसरण करना है और मुझे लगता है कि किसी भी दूसरे देश में ऐसा नहीं है। धर्म बहुत हैं, लेकिन राष्ट्र धर्म नहीं है, कोई राष्ट्रभाषा नहीं है।

बता दें कि इस राष्ट्रभाषा विवाद में बॉलीवुड, टॉलीवुड और यहां तक कि राजनेता भी कूद पड़े हैं। कोई अजय देवगन को सपोर्ट कर रहा है तो किसी को किच्चा सुदीप सच्चे नजर आ रहे हैं। कंगना रनोट, सोनू निगम, सोनू सूद, मनोज बाजपेयी जैसे सितारे इसपर अपना मत पहले ही जाहिर कर चुके हैं। ऐसे में ये विवाद हाल फिलहाल तो थमता नजर नहीं आ रहा है। वर्क फ्रंट की बात करें तो जावेद जाफरी हाल ही में सैफ अली खान और अर्जुन कपूर के साथ भूत पुलिस में नजर आए थे। इसके अलावा को जल्द ही फिल्म मोहा और जादूगर में भी एक्टिंग करते दिखेंगे।

Exit mobile version