Site icon hindi.revoi.in

बॉलीवुड : जाह्नवी कपूर ने पूरा किया वरुण धवन का ‘नाच पंजाबन’ चैलेंज

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

मुंबई, 2 जून। बॉलीवुड अभिनेत्री जाह्नवी कपूर ने वरुण धवन के ‘नाच पंजाबन’ चैलेंज को पूरा कर लिया है। वरुण धवन और कियारा आडवाणी की आने वाली फिल्म जुग जुग जियो का गाना नाच पंजाबन सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है। जाह्नवी कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह एक सुपरमार्केट में डांस करती दिखाई दे रहीं हैं। इस वीडियो में जाह्नवी नाच पंजाबन गाना पर थिरकती नजर आ रही हैं।

जाह्नवी कपूर के साथ इस वीडियो में सुपरमार्केट के कर्मचारी भी डांस करते हुए दिख रहे हैं। वीडियो शेयर करते हुए जाह्नवी ने कैप्शन लिखा, “सुपरमार्केट में बवाल, क्योंकि वरुण धवन ने मुझे चैंलेज किया अब बोलो..जुग जुग जियो नाच पंजाबन’। जाह्नवी ने अपनी इस पोस्ट में फिल्म जुग जुग जियो की स्टारकास्ट को भी टैग किया है।

बता दें कि अभिनेता वरुण धवन और कियारा आडवाणी की फिल्म ‘जुग जुग जियो’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। फिल्म में कियारा और वरुण के अलावा एक्ट्रेस नीतू कपूर और अनिल कपूर भी नजर आएंगे। वहीं जाह्नवी कपूर फिलहाल अपनी आने वाली फिल्म बवाल को लेकर बिजी है। इस पोस्ट के जरिए उन्होंने चाचा अनिल कपूर के साथ अपनी फिल्म बवाल का भी प्रमोशन किया।

Exit mobile version