Site icon hindi.revoi.in

बॉलीवुड : इमोशनल हॉरर थ्रिलर फिल्म में काम करेंगी जैकलीन फर्नांडीस

Social Share

मुंबई, 4 फरवरी। बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस इमोशनल हॉरर थ्रिलर फिल्म में काम करती नजर आयेंगी।
जैकलीन फर्नांडिस ने हाल ही में अक्षय कुमार के साथ फिल्म राम सेतु और रणवीर सिंह के साथ सर्कस की शूटिंग पूरी की है। जैकलीन फर्नांडीस अब एएल विजय की फिल्म में नजर आएंगी। फिल्म की शूटिंग अगले महीने शुरू होने वाली है। जैकलीन इस जॉनर की फिल्म में पहली बार काम करेंगी। जैकलीन का किरदार कुछ ऐसा है, जो उन्होंने पहले कभी नहीं किया है। फिल्म की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। फिल्म की शूटिंग लंदन में की जाएगी। मार्च में फिल्म की शूटिंग शुरू करके अप्रैल में खत्म करने की योजना है।

जैकलीन फर्नांडीज ने हाल ही में अक्षय कुमार के साथ ‘राम सेतु’ और रोहित शेट्टी के जरिए निर्देशित रणवीर सिंह के साथ ‘सर्कस’ की शूटिंग पूरी की है. और अब, जैकी का अगला प्रोजेक्ट ‘थलाइवी’ के निर्देशक एएल विजय के साथ है। सूत्रों की मानें तो, “ये अभिनेत्री के लिए एक नया स्पेस है और वो इस चैलेंज के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। ये करैक्टर कुछ ऐसा है जो उन्होंने पहले कभी नहीं किया है और इसकी तैयारियां अभी से ही शुरू हो चुकी हैं। फिल्म की शूटिंग शुरू से अंत तक के शेड्यूल में 2 महीने के पीरयड में लंदन में की जाएगी. जबकि फिल्मांकन मार्च में शुरू हो जाएगा, टीम इसे अप्रैल के आखिर तक खत्म कर देगी।”

अभिनेत्री के पास बच्चन पांडे, राम सेतु, अटैक, सर्कस और किक 2 जैसे कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं जिनकी घोषणा पहले ही की जा चुकी है। इन प्रोजेक्ट्स को लेकर जैकलीन काफी खुश नजर आ रही हैं। ये फिल्में काफी बेहतरीन होने वाली हैं। जैकलीन फर्नांडीज के फैंस उनकी फिल्मों के लिए काफी इंतजार करते रहते हैं। ऐसे में उनकी बैक-टू-बैक आने वाली ये फिल्में लोगों को भी एंटरटेनमेंट का बूस्टर डोज देंगी। हालांकि, ये फिल्में किस तरह से पर्दे पर आती हैं और कब आती हैं, ये आने वाले समय में ही पता चल पाएगा।

Exit mobile version