Site icon hindi.revoi.in

बॉलीवुड : हुमा ने पूरी की ‘महारानी’ सीजन 2 की शूटिंग, ‘मुख्यमंत्री’ बन फिर से ऑर्डर चलाएंगी कुरैशी

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

मुंबई, 21 मार्च। बॉलीवुड अभिनेत्री हुमा कुरैशी ने वेबसीरीज ‘महारानी’ सीजन 2 की शूटिंग पूरी कर ली है। हुमा कुरैशी अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी आने फिल्मों से जुड़े अपडेट शेयर करती रहती हैं। हुमा कुरैशी ने वेब सीरीज महारानी के दूसरे सीजन की शूटिंग को पूरा कर लिया है। वेब सीरीज की शूटिंग को भोपाल, होशंगाबाद और जम्मू-कश्मीर में फिल्माया गया है। हुमा कुरैशी ने कहा, “जम्मू-कश्मीर में फिल्म का काफी छोटा शेड्यूल शूट किया गया है। वहां महत्वपूर्ण कहानी को फिल्माया गया है।

सीजन 2 बहुत सारे ट्विस्ट और टर्न से भरा हुआ है। द्वद्व करण शर्मा द्वारा निर्देशित इस राजनीतिक थ्रिलर वेब सीरीज को सुभाष कपूर ने लिखा है। महारानी के पहले सीजन में हुमा कुरैशी ने राजनेता रानी भारती का मुख्य किरदार निभाया है। ‘महारानी’ वेब सीरीज की कहानी 1990 के दशक में बिहार में हुई राजनीतिक घटनाओं से प्रेरित है।

हुमा कुरैशी के वर्क फ्रंट की बात करें तो हाल ही में वह तमिल फिल्म ‘वलीमै’ में नजर आई थी। इस फिल्म को तमिल के साथ हिंदी तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज किया गया था। इससे पहले हुमा जी5 की वेब सीरीज ‘मिथ्या’ में नजर आई थीं। वहीं पिछले साल अक्षय कुमार की फिल्म ‘बेल बॉटम’ में नेगेटिव रोल निभाती दिखी थीं।

Exit mobile version