Site icon hindi.revoi.in

बॉलीवुड: विक्की कौशल व सारा अली खान की जोड़ी सिल्वर स्क्रीन पर मचायेगी धूम

Social Share

मुंबई, 8 अक्टूबर। बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल और सारा अली खान की जोड़ी सिल्वर स्क्रीन पर साथ नजर आयेगी। बॉलीवुड निर्देशक लक्ष्मण उतेकर रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म बनाने जा रहे हैं। इस फिल्म में विक्की कौशल और सारा अली खान की जोड़ी नजर आयेगी। बताया जा रहा है कि फिल्म एक छोटे शहर की कहानी है, जिसमें एक सोशल मैसेज है। कहा जा रहा है कि विक्की और सारा ऐसे पति-पत्नी के रोल में नजर आएंगे जो अपने ज्वाइंट फैमली से दूर अपने घर में रहना चाहते है।

फिल्म में इस कपल को घर पाने के लिए भारत सरकार की योजना प्रधानमंत्री आवास योजना का उपयोग करते हुए देखा जाएगा और इस योजना के लिए पात्र बनने के लिए जो नाटक सामने आता है वह कहानी की जुड़ा है। बताया जा रहा है कि आयुष्मान खुराना को पहली बार इस फिल्म के लिए एप्रोच किया गया था। हालांकि, बात नहीं बनी और विक्की कौशल को इसमें लिया गया। फिल्म 15 नवंबर को फ्लोर पर जाएगी और इसकी शूटिंग उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश में होगी।

Exit mobile version