मुबई, 14 दिसम्बर। बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा टीवी पर डेब्यू करने जा रही है। परिणीति चोपड़ा ने वर्ष 2011 में प्रदर्शित फिल्म ‘लेडीज़ वर्सेज रिक्की बहल’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। अब वह टीवी पर डेब्यू करने जा रही है। परिणीति जल्द ही करण जौहर और मिथुन चक्रवर्ती के साथ एक शो में नजर आएंगी। इसकी जानकारी परिणीति ने अपने ट्विटर हैंडल पर दी है। परिणीति ने इस ट्वीट में बताया कि वह कलर्स टीवी का शो हुनर बाज का हिस्सा बनने जा रही हैं।
परिणीति ने लिखा, “टीवी के लिए मेरा प्यार कितना है, ये मैं जानती हूं। मुझे लाइव ऑडियंस के साथ स्टेज पर जाना पसंद है। लोगों से मिलना और उनकी कहानियां सुनना अच्छा लगता है। अभी तक बस एक बढ़िया शो का इंतजार था। मुझे ये बताते हुए खुशी हो रही है कि मैं इस दुनिया के दिग्गज़ों करण और मिथुन दा के साथ जज टेबल का हिस्सा बनूंगी। दोनों के साथ जज बनने के लिए मैं काफी खुश हूं। उनके साथ मस्ती करने के अलावा उनसे काफी कुछ सीखने के लिए एक्साइटेड हूं। हमें बधाईयां दीजिए।”
देश के प्रतिभाशाली लोगों से होगी मुलाकात
परिणीति आगे लिखती हैं कि “मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि मैं टीवी की दुनिया के दो दिग्गजों के साथ यानी करण जौहर और मिथुन दा के साथ जजों की टीम में शामिल होने जा रही हूं. मैं उनके साथ इस सफर पर जाने के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड हूं. हुनरबाज के मंच पर उन दोनों जजों के साथ मिलकर दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए और हमारे देश के प्रतिभाशाली लोगों से जुड़कर उन्हें जानने के लिए व उन्हें प्रोत्साहित करने का माध्यम बनने के लिए मैं काफी खुश हूं.”
करण जौहर ने भी किया पोस्ट
परिणीति चोपड़ा की तरह करण जौहर ने भी इस अवसर पर एक नोट शेयर करते हुए लिखा है, “नई शुरुआत हमेशा खास होती है. ‘हुनरबाज़ देश की शान’ के साथ एक नई और रोमांचक रियलिटी शो की शुरुआत करने के लिए मैं उत्साहित हूं. मिथुन दा और परिणीति चोपड़ा के साथ हम जल्द ही आ रहे हैं. कलर्स टीवी, वूट पर आने वाली कुछ अविश्वसनीय प्रतिभाओं के लिए तैयार हो जाइए. यह एक शानदार अनुभव होगा.” करण के इस पोस्ट कर परिणीति चोपड़ा ने दिल वाला इमोजी शेयर करके अपनी प्रतिक्रिया दी है.