Site icon hindi.revoi.in

सुपरस्टार्स का दौर कभी खत्म नहीं होगा : सलमान खान

Social Share

मुंबई, 23 नवम्बर। बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान का कहना है कि ‘सुपरस्टार्स का दौर कभी खत्म नहीं होगा। हाल के समय में सिनेमा में काफी बदलाव देखने को मिला है। ओटीटी के रूप में नया प्लेटफॉर्म उभरकर सामने आया है। ओटीटी के बढ़ते वर्चस्व को देखते हुए अब यह कहा जाने लगा है कि इससे हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में स्टारडम एरा खत्म हो जाएगा लेकिन सलमान खान ऐसा नहीं मानते।

सलमान खान ने कहा, “ मुझे नहीं लगता कि स्टार्स का दौर कभी खत्म होगा। यह कभी खत्म नहीं होगा। ये हमेशा रहेगा। ‘हम जाएंगे तो कोई और आएगा।अब यंग जनरेशन के पास अपना सुपर स्टारडम होगा।मैं कई सालों से सुन रहा हूं कि ये अंतिम जनरेशन है, हम यंग जनरेशन के लिए सबकुछ इतना आसान नहीं छोड़ने वाले हैं। हम उन्हें सबकुछ सौंपकर नहीं जाने वाले हैं। मेहनत करो भाई, पचास प्लस में हम मेहनत कर ही रहे हैं तो आप भी मेहनत करो।”

‘हम जाएंगे तो कोई और आएगा’

सलमान खान ने कहा, ‘ऐसा कुछ नहीं होने वाला। हम जाएंगे तो कोई और आ जाएगा। मुझे नहीं लगता कि स्टार्स और स्‍टारडम का दौर कभी खत्म होगा। यह कभी खत्म नहीं होने वाला, यह तो हमेशा रहेगा। हां, ये जरूर है कि आगे यह कई चीजों पर निर्भर करेगा। आपके फिल्‍मों का सेलेक्‍शन कैसा है, आप असल जिंदगी में कैसे हैं, यह सारी बातें अब बहुत मायने रखती हैं। कुल मिलाकर स्‍टारडम अब कई चीजों का पैकेज होगा। यंग जनरेशन के पास अपना सुपर स्टारडम होगा।’

‘मेहनत करो भाई, 50 प्‍लस में हम भी कर रहे’

सलमान ने अपनी बात रखते हुए आगे कहा, ‘मैं यह कई साल से सुन रहा हूं कि स्‍टार का जमाना खत्‍म हो गया। कि ये अंतिम जनरेशन है। हम आज की यंग जनरेशन के लिए इतनी आसानी से सबकुछ छोड़ने वाले नहीं हैं। हम सबकुछ उनके हाथों में रखकर कहीं नहीं जाने वाले। मेहनत करो भाई, पचास प्लस में जब हमलोग मेहनत कर रहे हैं तो आप भी मेहनत करो।’

Exit mobile version