मुंबई, 25 सितम्बर। बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल अपनी आने वाली फिल्म ‘सरदार उधम सिंह’ में दो अलग-अलग लुक में नजर आयेंगे।विकी कौशल की बहु्प्रतीक्षित फिल्म ‘सरदार उधम सिंह’ के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म में विकी कौशल स्वतंत्रता सेनानी उधम सिंह के रोल में हैं, जिन्होंने जलियांवाला बाग हत्याकांड के कसूरवार जनरल डायर को मौत के घाट उतारा था। विक्की फिल्म में दो लुक में नजर आएंगे। विक्की कौशल 21 वर्ष और 41 की उम्र वाले उधम सिंह के किरदार में नजर आयेंगे।
बताया जा रहा है कि 21 के उधम दिखने के लिए विक्की ने खासी मेहनत की है। इसके बाद 41 की उम्र के किरदार में दिखने के लिये विक्की फिर से वेट गेन कर लेते हैं। उन्होंने 15 से 16 किलो वेट गेन किया। ‘सरदार उधम सिंह’ में विकी कौशल के अलावा बनिता संधू और अमोल पाराशर भी हैं। फिल्म ‘सरदार उधम सिंह’ ओटीटी प्लेटफार्म पर अक्टूबर में रिलीज होगी।