Site icon hindi.revoi.in

बॉलीवुड: अक्षय कुमार के साथ फ़िल्म पृथ्वीराज में सोनू सूद इस भूमिका में आएंगे नजर

Social Share

मुंबई, 3 नवम्बर। अक्षय कुमार की कई फिल्में रिलीज की कतार में शामिल हैं। इन्हीं में एक नाम पृथ्वीराज का है, जो भारत के महान ऐतिहासिक विरासत पर आधारित है। इस फिल्म में वह राजस्थान के शूरवीर योद्धा पृथ्वीराज की भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म में चर्चित अभिनेता सोनू सूद भी नजर आने वाले हैं। अब उनके किरदार को लेकर अहम जानकारी सामने आई है। फिल्म में सोनू हिन्दी साहित्य के महान कवि चंद बरदाई की भूमिका में नजर आएंगे।

रिपोर्ट के मुताबिक, पृथ्वीराज में सोनू कवि चंद बरदाई की भूमिका में दिखने वाले हैं। एक सूत्र ने कहा, फिल्म में सोनू का किरदार अक्षय के समानांतर होगा। सोनू कवि चंद बरदाई की भूमिका निभा रहे हैं, जिन्होंने पृथ्वीराज चौहान के जीवन पर महाकाव्य पृथ्वीराज रासो लिखी थी। चंद बरदाई पृथ्वीराज के बहुत करीब थे। ऐसे में सोनू के किरदार को फिल्म का महत्वपूर्ण हिस्सा माना जा रहा है।

सूत्र का कहना है कि पिछले एक साल में सोनू को मिली लोकप्रियता के कारण इस किरदार का दायरा और अधिक बढ़ गया है। इस फिल्म का निर्देशन चंद्रप्रकाश द्विवेदी कर रहे हैं। पृथ्वीराज यशराज फिल्म्स के बैनर तले बन रही है। इस फिल्म के जरिए पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर बॉलीवुड में कदम रख रही हैं। वह इसमें राजकुमारी संयोगिता की भूमिका निभा रही हैं। अभिनेता संजय दत्त भी इस फिल्म का हिस्सा हैं।

यह फिल्म अगले साल 21 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इससे पहले फिल्म 5 नवंबर को दिवाली के मौके पर रिलीज होने वाली थी। खबरों की मानें तो फिल्म में महाराजा पृथ्वीराज और रानी संयोगिता के बीच की लव स्टोरी को दिखाया जाएगा। एक सूत्र ने बताया था कि फिल्म में दर्शकों को पृथ्वीराज द्वारा लड़ी गईं लड़ाइयां और उनकी वीरगाथा भी देखने को मिलेंगी।

Exit mobile version