Site icon hindi.revoi.in

बॉलीवुड : अभिनेता रणबीर कपूर ने शुरू की ‘मिस्टर लेले’ के स्पेशल सॉन्ग की शूटिंग

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

मुंबई, 26 सितम्बर। बॉलीवुड के रॉकस्टार रणबीर कपूर ने फिल्म ‘मिस्टर लेले’ के स्पेशल सॉन्ग की शूटिंग शुरू कर दी है। विक्की कौशल और कियारा आडवाणी लंबे समय से फिल्म ‘मिस्टर लेले’ को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म का निर्माण करण जौहर कर रहे हैं। वहीं शशांक खेतान फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं। रणबीर कपूर ‘मिस्टर लेले’ के एक स्पेशल सॉन्ग में नजर आने वाले हैं। रणबीर कपूर ने डांस नंबर की शूटिंग शुरू भी कर दी है। उन्हें शनिवार को महबूब स्टूडियो के बाहर स्पॉट किया गया है, जिसकी कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हैं।

रणबीर पिछले कुछ दिनों से इस सॉन्ग के लिए डांस रिहर्सल भी कर रहे थे। कहा जा रहा है कि यह एक सोलो ट्रैक है, जिसे गणेश आचार्य द्वारा कोरियोग्राफ किया जा रहा है। तनिष्क बागची और रोचक कोहली ने फिल्म के इस स्पेशल सॉन्ग को कंपोज किया है। यह गाना फिल्म का महत्वपूर्ण हिस्सा होगा।

Exit mobile version